Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi में झुग्गी वालों के आएंगे अच्छे दिन, DDA बनाएगा 10 हजार फ्लैट; पढ़ें पूरी डिटेल

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 07:20 PM (IST)

    Delhi News दिल्ली में झुग्गी वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) 10 हजार फ्लैट बनाने जा रहा है। इसके लिए एक निजी फर्म को ट्रांजेक्शन एडवाइजर बनाया गया है। इस फर्म को 10 पुनर्वास प्रोजेक्ट के आकलन की जिम्मेदारी दी गई है। आगे विस्तार से पढ़िए आखिर डीडीए द्वारा ये फ्लैट किस तरीके से जानिए जाएंगे।

    Hero Image
    डीडीए झुग्गी बस्तियों में फ्लैट बनाएगा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में स्लम बस्तियों के जीर्णोद्धार का काम जारी है। इसके लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने एक निजी फर्म को ट्रांजेक्शन एडवाइजर बनाया है।

    झुग्गी बस्तियों में बनाए जाएंगे फ्लैट

    इस फर्म को 10 पुनर्वास प्रोजेक्ट के आकलन की जिम्मेदारी दी गई है। ज्ञात हो कि अशोक विहार इलाके के जेजे क्लस्टर में रहने वालों के लिए नए फ्लैट बनाए गए हैं। उसी तरह अन्य झुग्गी बस्तियों में भी फ्लैट बनाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीडीए ने दिया सात महीने का समय 

    डीडीए ने पिछले साल 13 दिसंबर को व्यवहार्यता मूल्यांकन और डेवलपर्स की भागीदारी के लिए निजी फर्म को अनुबंध पत्र जारी किया था। 10 परियोजनाओं में दिल्ली के विभिन्न हिस्सों के 26,438 घरों वाले 19 जेजे (झुग्गी झोपड़ी) क्लस्टर शामिल हैं। आकलन के लिए डीडीए ने सात महीने का समय दिया है।

    लगभग 10,000 घरों वाले छह जेजे क्लस्टर शामिल

    इसके तहत दिलशाद गार्डन और कालकाजी में एक-एक जबकि शालीमार बाग और पीतमपुरा को कवर करने वाली एक अन्य परियोजना को प्राथमिकता दी गई है। तीन परियोजनाओं में लगभग 10,000 घरों वाले छह जेजे क्लस्टर शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- '10 साल में सिर्फ कागजों में हुआ काम', मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने देखा यमुना की सफाई का काम, शेयर किया VIDEO

    यह जानकारी दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। इसके मुताबिक, दिल्ली में 675 जेजे बस्तियों में से 350 डीडीए के अधिकार वाली जमीन पर मौजूद है।

    नीति में बदलाव को दी थी मंजूरी 

    डीडीए ने गत वर्ष नवंबर में एलजी वीके सक्सेना की अध्यक्षता में एक बैठक की थी, जिसमें इसने अपने झुग्गी बस्ती एवं पुनर्वास नीति में बदलाव को मंजूरी दी थी।

    यह भी पढ़ें- Delhi News: स्कूल के बच्चों समेत हजारों लोगों को मिलेगी बड़ी राहत, यहां बन रहा नया फुटओवर ब्रिज

    डीडीए ने एक बयान में कहा था कि बदलाव इसलिए लाया गया है कि यह सुनिश्चित किया जा सके 100 प्रतिशत लाभार्थी उसी स्थान पर समायोजित हों।

    comedy show banner
    comedy show banner