Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिस कॉल से हनीट्रैप में फंसा फिजियोथैरेपिस्ट, पुलिस ने महिला और उसके साथी को दबोचा

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sun, 11 Mar 2018 12:42 PM (IST)

    फतेहाबाद की एक म‍हिला ने सिरसा के एक फिजियोथैरेपिस्ट को हनीट्रैप में फंसा लिया और फिर उसे ब्‍लैकमेल करने लगी। उसने मोबाइल से मिसकॉल कर फिजियोथैरेपिस्ट को अपने जाल में फंसाया था।

    मिस कॉल से हनीट्रैप में फंसा फिजियोथैरेपिस्ट, पुलिस ने महिला और उसके साथी को दबोचा

    जेएनएन, फतेहाबाद। यहां एक म‍हिला ने एक फिजियोथैरेपिस्ट को हनीट्रैप में फंसा लिया और फिर उसकी अश्लील वीडियाे क्लिप बनाकर उसे ब्‍लैकमेल करने लगी। म‍हिला अौर उसके साथी ने फिजियोथैरेपिस्ट से 88 हजार रुपये ऐंठ लिये। म‍हिला पहले फिजियोथैरेपिस्ट को मिस काॅल किया और इसके बाजत अपनी मीठी बातों में फंसा लिय। पुलिस ने महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना शहर के रामनिवास मोहल्ले की है और हनीट्रैप का शिकार फिजियोथैरेपिस्ट सिरसा के सुलतानपुरिया का निवासी है। पुलिस ने एक महिला व उसके साथी को गिरफ्तार कर उनसे 70 हजार रुपये की राशि भी बरामद की है। मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    मिस कॉल से शुरू हुआ जाल, घर बुलाकर बनाई वीडियो क्लिप, फिर किया ब्लैकमेल

    शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र कंबोज के मुताबिक सिरसा के सुलतानपुरिया निवासी फिजियोथैरेपिस्ट ने बताया कि गांव के आसपास के इलाके में फिजियोथैरैपी से मरीजों का उपचार करता है। शिकायत में बताया कि कुछ दिन मोबाइल पर मिस कॉल आई। जब फोन किया तो महिला बोली और खुद को फतेहाबाद के रामनिवास मोहल्ला निवासी बताया। महिला से कई दिन तो फोन पर बातचीत होती रही। इस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई।

    यह भी पढ़ें: जज्‍बे काे सलाम: हरियाणा सरकार की नौकरी ठुकरा शहीद मेजर की पत्नी चली पति की राह

    फिजियोथैरेपिस्ट ने पुलिस को बताया कि महिला ने फोन करके शुक्रवार को उसे अपने घर पर बुलाया। घर में बातों में उलझाकर बेड पर लिटा लिया और कपड़े उतार दिए। इस दौरान दो अन्य महिलाएं व दो युवक आए और उन्होंने अश्लील वीडियो क्लिप बना ली। साथ ही धमका कर उससे 18 हजार रुपये छीन लिए।

    फिजियोथैरेपिस्ट ने बताया कि उसके बाद महिला और उसके साथियों ने उससे दो लाख रुपये मांगे और रुपये न देने पर दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दी। फिजियोथैरेपिस्ट ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद उसने महिला और उसके साथियों को एक लाख रुपये लेकर मामला खत्‍म करने के लिए राजी कर लिया।

    यह भी पढ़ें: दो बेटियों ने बढ़ाया हरियाणा का मान, दुश्‍मनों से देश की रक्षा को संभाला मोर्चा

    शनिवार को फिजियोथैरेपिस्ट 70 हजार रुपये देने के लिए आरोपियों के पास गया। इसी दौरान पुलिस ने दबिश दे दी। पुलिस ने मामले की मुख्य अभियुक्त महिला व उसके साथी हंस कालोनी निवासी सुभाष को काबू कर लिया।  पुलिस अन्‍य आरोपिताें की तलाश कर रही है।

     

    comedy show banner