Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Crime News: फतेहाबाद में मैकेनिक की बेरहमी से हत्या, पहले मारी ईंट फिर पेट में घोंपी बीयर की बोतल

    Updated: Tue, 21 May 2024 10:43 PM (IST)

    फतेहाबाद जिले से दिल को झकजोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक मैकेनिक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। मृतक ने कुछ साल पहले हिसार की एक युवती से लव मैरिज की थी। पिछले कुछ दिनों से पत्नी के साथ उसका विवाद चल रहा था। पत्नी ने दूसरी शादी कर ली है।

    Hero Image
    Haryana Crime News: फतेहाबाद में मैकेनिक की बेरहमी से हत्या। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, रतिया। (Haryana Crime News) गांव खाई के खेतों में मंगलवार अलसुबह एक 35 वर्षीय मैकेनिक का शव लहूलुहान अवस्था में मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। 35 वर्षीय देवीलाल की हत्या उसके सिर पर ईंटे व पेट में बीयर की बोतल मारकर की गई थी। जिससे उसकी पेट की आंतें बाहर आई हुई थी व शरीर पर काफी चोटों के निशान थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर करीब एक सप्ताह पहले रत्ताखेड़ा में युवक की हुई हत्या के पश्चात अब आठ दिन के अंदर क्षेत्र में यह दूसरा मर्डर हो जाने के कारण क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिस जगह हत्या हुई है वो खेत है।

    ऐसे में आसपास सीसी कैमरे तक नहीं है। पुलिस अब मोबाइल फोन की डिटेल आदि लेकर जांच शुरू करेगी।देवीलाल ने की थी लव मैरिज गांव खाई में रहने वाले तीन भाइयों में सबसे छोटा देवीलाल गाड़ियों का मैकेनिक का कार्य करता था तथा उसकी कुछ वर्ष पूर्व हिसार में रहने वाली लड़की से लव मैरिज हुई थी। जिससे उसके दो बच्चे भी हैं।

    छह महीने पहले देवीलाल की पत्नी शराब की आदत को लेकर होने वाले झगड़े के चलते उसे छोड़कर चली गई थी। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी ने किसी दूसरी जगह शादी कर ली है। कुछ समय से अब देवीलाल करनाल में रह रहा था।परिवार में शादी होने पर गांव में आया था देवीलाल पिछले कुछ दिनों से देवीलाल गांव खाई में अपने भाइयों के पास रहने आया हुआ था। परिवार में किसी की शादी थी।

    यह भी पढ़ें: Panipat Crime News: पत्नी की इस बात से था नाराज, पति ने बनाई आपत्तिजनक वीडियो; जब किया विरोध तो उठाया ये कदम

    मृतक देवीलाल के भाई सेठी ने बताया कि उसका छोटा भाई देवीलाल करीब 20 दिन से करनाल से उनके पास आया हुआ था। सोमवार रात को वह गांव ठेके के समीप गांव के ही मंगू व निक्के के साथ बैठकर शराब पी रहा था। मंगलवार सुबह छह बजे गांव के ही राजपाल ने सूचना दी की देवीलाल का शव गांव के खेतों में पड़ा है।

    सिर में मारी गई ईंट, पेट में बोतल भी घोंपी

    देवीलाल की हत्या बेरहमी से की गई थी। घटना स्थल पर ईंटे पड़ी थी। वहीं पेट में बीयर की बोतल भी घोंपी गई थी। जिस कारण पेट की आंतड़ियां भी बाहर आई हुई थी। जिस जगह हत्या की गई वहां से 20 फीट तक शव को घसीटा गया था।

    आशंका है कि इस घटना को अंजाम दो से तीन लोगों ने अंजाम दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में देवीलाल के शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया है। मृतक के भाई सेठी के बयान के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी की जांच शुरू कर दी है।

    मृतक देवीलाल के भाई के बयान के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। घटना को अंजाम देने वालों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।ओमप्रकाश, सदर थाना प्रभारी रतिया।

    यह भी पढ़ें: Hisar Road Accident: दो कारों की आमने-सामने भीषण टक्कर में फौजी और पत्नी की मौत, बेटा-बेटी घायल

    comedy show banner
    comedy show banner