Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panipat Crime News: पत्नी की इस बात से था नाराज, पति ने बनाई आपत्तिजनक वीडियो; जब किया विरोध तो उठाया ये कदम

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Tue, 21 May 2024 08:03 PM (IST)

    पानीपत जिले (Panipat Crime) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां पर एक पति ने अपनी ही पत्नी की पहले तो आपत्तिजनक वीडियो बनाई। जब उसने इसका विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। महिला थाना में पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि उसकी एक साल पहले ही शादी हुई है।

    Hero Image
    Panipat News: पति ने आपत्तिजनक वीडियो बनाई, विरोध किया तो मारपीट कर घर से निकाला। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, पानीपत। (Haryana Crime News) शहर की एक कालोनी निवासी महिला ने अपने पति, सास-ससुर व ननद पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया और महिला थाना पुलिस को शिकायत दी। आरोप है कि पति उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाता है, वीडियो वायरल करने की धमकी देता है। वह विरोध करती है तो मारपीट करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला की शिकायत पर पुलिस (Panipat Police) ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि शादी फरवरी 2023 में सुमित मिगलानी निवासी गुरुग्राम के साथ हुई थी। सुमित, गुरुग्राम में अकाउंटेंट है। शादी के कुछ समय बाद से ही पति ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी थी।

    महिला ने बताया कि वह अक्सर शराब पीकर उसे जान से मारने की कोशिश भी करता है। उसका पति, सास-ससुर, ननद बार-बार उस पर तलाक देने के लिए दबाब बनाते हैं। बार-बार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता है। उसका पति शराब पीने का आदी है।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: किशोरों में बढ़ रहा ई-सिगरेट का चलन, एक्शन मोड में हाईकोर्ट; सरकार के साथ ई-कॉमर्स कंपनियों को मिला नोटिस

    पति ने जोर-जबरदस्ती कर उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाई। जिसे वह अक्सर वायरल करने की धमकी देता है। इतना ही नहीं, वह बेवजह उसे किसी भी प्रकार की दवाईयां खिलाता है जिससे वह उसे पागल करने की कोशिश करता है, ताकि वह उसे मानसिक रोगी साबित कर उससे तलाक मिल सके।

    यह भी पढ़ें: Hisar Road Accident: दो कारों की आमने-सामने भीषण टक्कर में फौजी और पत्नी की मौत, बेटा-बेटी घायल

    comedy show banner
    comedy show banner