Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    परेशानी : रोज तीन लाख लीटर पानी खरीद रहे ओमेक्स फारेस्ट स्पा निवासी

    By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 03:59 PM (IST)

    प्रशासक ने आश्वासन दिया कि जल्द सोसायटी को पानी और दिया जाना शुरू किया जाएगा। इसके लिए पेयजल लाइन में पानी बढ़ाया जाएगा। विक्रांत राणा और मनु अहलूवालिया ने बताया कि उनकी पेयजल सप्लाई सेक्टर-45 से आती है।

    Hero Image
    ओमेक्स फारेस्ट स्पा सोसायटी में रहने वाले लोग पेयजल किल्लत से हैं परेशान

    फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। अरावली पहाड़ी के पास बसी हुई ओमेक्स फारेस्ट स्पा सोसायटी में रहने वाले लोग पेयजल किल्लत से परेशान हैं। समस्या काफी पुरानी है, पर शासन-प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस वजह से सोसायटी के लोग रोज तीन लाख लीटर पानी खरीद रहे हैं। इसकी एवज में 24 से 25 हजार रुपये रोज चुकाने पड़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैंकरों में आता है दूषित पानी 

    अक्सर टैंकरों में पानी इतना दूषित आता है जिससे लोग बीमार हो रहे हैं। शिकायत करने के बावजूद हालात नहीं सुधर रहे हैं। कई बच्चे पेट रोगी बन गए हैं। मंगलवार को काफी सोसायटीवासी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की प्रशासक डा. गरिमा मित्तल से मिलने आए। आरडब्ल्यूए के प्रधान विक्रांत राणा, उपप्रधान एसपी चावला, सचिव मनु अहलूवालिया, कार्यकारी सदस्य बीपी चौधरी, अंशुल गर्ग, प्रदीप गुप्ता, नीलम रत्ना, अम्बिका मेंहदीरत्ता ने अपनी बात प्रशासक के समक्ष रखी।

    पेयजल लाइन में बढ़ाया जाएगा पानी 

    प्रशासक ने आश्वासन दिया कि जल्द सोसायटी को पानी और दिया जाना शुरू किया जाएगा। इसके लिए पेयजल लाइन में पानी बढ़ाया जाएगा। विक्रांत राणा और मनु अहलूवालिया ने बताया कि उनकी पेयजल सप्लाई सेक्टर-45 से आती है। वहां से एक अलग लाइन उनकी सोसायटी तक डाली जानी चाहिए। क्योंकि उनके हिस्से का पानी भी कहीं और सप्लाई किया जा रहा है। सेक्टर-45 के बूस्टर पर बिजली कट नहीं लगने चाहिए।

    सोसायटी को मुश्किल से एक लाख लीटर मिल पाता है पानी 

    जब तक पूरा पानी नहीं दिया जाता तब तक उनकी सोसायटी में एफएमडीए की ओर से अधिकृत टैंकर भेजे जाने चाहिए। इनके दाम एफएमडीए तय करे और पानी साफ आना चाहिए। उन्होंने बताया कि अक्सर सेक्टर-45 के बूस्टर पर बिजली कट की वजह से सोसायटी को मुश्किल से एक लाख लीटर पानी ही मिल पाता है। उस दिन पानी के टैंकरों की संख्या बढ़ जाती है। सोसायटी में 750 से अधिक परिवार हैं। सभी परेशान रहते हैं। आए दिन आरडब्ल्यूए पदाधिकारी एफएमडीए अधिकारियों से बात करते हैं लेकिन स्थायी समाधान नहीं निकल पा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Faridabad News: सुपारी देकर बुआ की लड़की के आशिक की करवाई थी हत्या, बिहार पुलिस ने मामले का किया पर्दाफाश

    यह भी पढ़ें- Faridabad: मुलायम सिंह ने बल्लभगढ़ रैली में की थी तीसरे मोर्चे के गठन की वकालत