Faridabad News: सुपारी देकर बुआ की लड़की के आशिक की करवाई थी हत्या, बिहार पुलिस ने मामले का किया पर्दाफाश
Faridabad News युवक का अपहरण कर चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद शव नदी किनारे फेंकने का मामला क्राइम ब्रांच ने सुलझाया है। रविंदर की बुआ की बेटी का विवेक के साथ प्रेम प्रसंग था इसलिए 50 हजार रुपये देकर गुरप्रीत को विवेक की हत्या की सुपारी दी।

फरीदाबाद, जागरण संवाददाता: बिहार में 30 अगस्त को युवक का अपहरण कर चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद शव नदी किनारे फेंकने का मामला क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने सुलझाया है। क्राइम ब्रांच ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर बिहार पुलिस को सौंपा है।
मृतक युवक की उम्र 20 वर्ष नाम विवेक उर्फ रोहित था। वह माता-पिता के साथ यहां डबुआ कालोनी में रहता था। करीब तीन महीने पहले वे बिहार जिला दरभंगा अपने गांव अरंगा चला गया था। 30 अगस्त को किसी ने घर से उसका अपहरण कर लिया। अगले दिन उसका शव बिहार जिला समस्तीपुर में थाना मुफसील इलाके में नदी में मिला था। पुलिस ने पहचान कर उसके स्वजन को सूचना दी। वहीं अपहरण कर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। बिहार पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी।
डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि बिहार पुलिस ने मदद मांगी तो मामले की जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 प्रभारी ब्रह्मप्रकाश को सौंपी गई। उन्होंने जांच के दौरान विवेक के दोस्त डबुआ कालोनी के रहने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ शैंकी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
उसने बताया कि विवेक उसके साथ राहुल नाम के व्यक्ति की वर्कशाप में काम करता था। राहुल की दोस्ती बिहार के रहने वाले रविंदर के साथ थी। रविंदर की बुआ की लड़की का बिहार में विवेक के साथ प्रेम प्रसंग था। यह बात रविंदर को पसंद नहीं थी। इसलिए उसने राहुल से विवेक को ठिकाने लगाने में मदद मांगी। राहुल ने 50 हजार रुपये देकर गुरप्रीत को इस काम के लिए तैयार किया।
गुरप्रीत यहां से राहुल के भाई को साथ लेकर बिहार में विवेक के घर पहुंचा। उसे घर के बाहर बुलाया और कार में अपहरण कर लिया। इसके बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी। शव नदी किनारे फेंक दिया।
अब बिहार पुलिस फरीदाबाद आकर गुरप्रीत को गिरफ्तार करके ले गई है। बिहार पुलिस इस मामले में शामिल बाकी आरोपितों की भी तलाश में जुटी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।