Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस से हाथापाई कर फाड़ी वर्दी, मोबाइल छीनने की भी कोशिश; Faridabad में युवकों ने जमकर मचाया आतंक

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 04:08 PM (IST)

    फरीदाबाद के सेक्टर-12 एल्डेको मॉल के पास वाहनों की चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर कुछ युवकों ने गाड़ी से टक्कर मार दी और पुलिसकर्मियों से मारपीट की उनकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो अभी फरार हैं। मामले में वाहनों की चेकिंग कर रही पुलिस टीम के साथ हुई बदसलूकी के चलते पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    फरीदाबाद में युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई की। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद में सेक्टर-12 एल्डेको मॉल के पास वाहनों की चेकिंग कर रही पुलिस टीम की गाड़ी पर कुछ युवकों ने न केवल अपनी कार से टक्कर मारी। बल्कि पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करके उनकी वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने पांच युवकों पर मामला दर्ज किया है। आरोपित अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी गाड़ी में सीधा टक्कर मारी

    थाना सेंट्रल के ईएएसआइ कृष्ण कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया वह अपनी टीम के साथ सेक्टर-12 एल्डेको मॉल के पास शाम के समय वाहनों की जांच कर रहे थे। शाम को पांच बजे के आसपास एक बलेनो कार ने उनकी सरकारी गाड़ी में सीधा टक्कर मार दी। इस कार में चार से पांच युवक सवार थे। टक्कर मारने के बाद कार सवार युवक भाग लिए।

    वहीं, पुलिस टीम ने कार सवार युवकों का पीछा करते हुए उनको नेशनल हाईवे के पास धर्मा ढाबे के पास पकड़ लिया। युवकों ने अपनी गलती मानने के बजाय पुलिस को गाली देनी शुरू कर दी। जब पुलिसकर्मियों ने युवकों से विरोध जताया तो वह हाथापाई करने लगे।

    मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया

    उधर, युवकों ने मौके पर मौजूद एसपीओ भूरे सिंह और उप-निरीक्षक सुबे सिंह की वर्दी भी फाड़ दी। इसके साथ ही वीडियो बनाने वाले पुलिसकर्मियों से मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया। आरोप है कि सभी युवकों ने शराब पी रखी थी। इसलिए वह पुलिस जांच से बचने के लिए भागे थे।

    यह भी पढ़ें- 'नानी मैंने उसे मार डाला...', लिव इन में रह रही सोनिया का दर्दनाक अंत; खौफनाक मंजर देख दंग रह गए अफसर

    पुलिसकर्मियों ने मामले की जानकारी डायल-112 पर दी। जिसके बाद आरोपित वहां से फरार हो गए। पुलिस ने पांच युवकों पर मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।