Updated: Wed, 12 Mar 2025 10:15 AM (IST)
आतंकवादी अब्दुल रहमान को अयोध्या में हमले के लिए 1.05 लाख रुपये मिले थे। यह खुलासा हरियाणा एसटीएफ की पूछताछ में हुआ है। रहमान को फरीदाबाद के पाली गांव से गिरफ्तार किया गया था। वह टेलीग्राम एप के जरिए अपने हैंडलर से संपर्क में था। हैंडलर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। आगे विस्तार से जानिए आखिर पूछताछ में और क्या-क्या राज खुला है।
दीपक पांडेय, फरीदाबाद। फरीदाबाद के पाली गांव में खेत पर बने कोठरे से पकड़े गए आतंकवादी अब्दुल रहमान को लेकर हरियाणा एसटीएफ की 10 दिन की रिमांड अवधि पूरी हो गई है।
वहीं, रिमांड के दौरान हैंडलर के बारे में एसटीएफ को ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है। क्योंकि हैंडलर से अब्दुल टेलीग्राम एप के जरिए संपर्क में था। वह उससे कभी नहीं मिला। उसे दिशा-निर्देश भी इसी एप पर ही मिल रहे थे, पर पूछताछ के दौरान एसटीएफ को यह जानकारी हासिल हुई कि उसे टारगेट अयोध्या के लिए 1.05 लाख रुपये की राशि मिली थी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दो बार में मिले थे 1.05 लाख रुपये
बताया गया कि यह राशि उसे दो बार में दी गई थी। एक बार 30 हजार और दूसरी बार में 75 हजार रुपये अयोध्या के पास ही दिए गए थे। रहमान ने रिमांड के दौरान बताया कि मास्क पहने हुए किसी अनजान व्यक्ति ने उसे रुपये का लिफाफा दिया था। लिफाफा देने के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है।
टेलीग्राम पर दी जाने लगी मिशन की जानकारी
इसके बाद टेलीग्राम पर उसको मिशन की जानकारी दी जाने लगी। टेलीग्राम पर ही उसे पाली की लोकेशन भेजी गई थी। बताया जा रहा है कि टारगेट अयोध्या पूरा होने के बाद अब्दुल को और भुगतान किया जाना था।
पूरी जांच पड़ताल के बाद भी ये पता नहीं लगा पाई एसटीएफ
एसटीएफ ने इस बात से स्पष्ट इनकार किया कि अब्दुल या उसके परिजन के खाते में किसी तरह की राशि हैंडलर द्वारा डाली गई थी। एसटीएफ के लिए चुनौती बन गया हैंडलर अब्दुल रहमान का हैंडलर खोजना अब एसटीएफ के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गया है। क्योंकि एसटीएफ पूरी जांच पड़ताल के बाद अभी तक यह पता नहीं लगा पाई कि उसका साथी शहर का ही रहने वाला है या बाहर का।
आज कोर्ट में पेश किया जाएगा आतंकी अब्दुल रहमान
हरियाणा एसटीएफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान की पुलिस के साथ लगातार संपर्क में है, ताकि साथी के बारे में कुछ तो जानकारी हासिल हो सके। आतंकवादी अब्दुल रहमान की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद अब आज यानी बुधवार को उसे जिला अदालत में पेश किया जाएगा। उसके बाद पता चलेगा कि अब्दुल रहमान को एक बार फिर रिमांड पर लिया जाता है या उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें- 631 KM दूर केवल हैंड ग्रेनेड लेने आया था, फरीदाबाद से पकड़ा गया आतंकी? कई सवाल अभी भी अनसुलझे
यह बता दें कि दो मार्च को आतंकवादी अब्दुल रहमान को यहां पाली गांव में एक खेत को जाने वाले रास्ते से पकड़ा गया था। रहमान यहीं पर एक बंद पड़े ट्यूबवेल के कोठरे में रह रहा था।
यह भी पढे़ं- अब्दुल को अयोध्या ले जा सकती है एसटीएफ, CCTV फुटेज खोलेगी आतंकी के साथी का राज; धरपकड़ के लिए लगाई गई टीमें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।