Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad News: 3.50 करोड़ की लागत से बन रही नई बिल्डिंग, जल्द दूर होगी विद्यार्थियों की परेशानी

    By Jagran NewsEdited By: Kapil Kumar
    Updated: Wed, 11 Dec 2024 05:21 PM (IST)

    फरीदाबाद के एनआईटी-एक स्थित राजकीय बाल उच्च विद्यालय को जनवरी में नई बिल्डिंग मिल सकती है। करीब 3.50 करोड़ रुपये की लागत से दो मंजिला भवन का निर्माण चल रहा है। निर्माण का काम लगभग 80 फीसदी पूरा हो चुका है। अब बिजली की लाइन दरवाजे और पुताई का काम रह गया है। अधिकारियों के मुताबिक जनवरी के दूसरे सप्ताह से नए कमरों में कक्षाएं आयोजित होंगी।

    Hero Image
    उच्च विद्यालय को जनवरी में नई बिल्डिंग मिल सकती है। जागरण फोटो

    निभा रजक, फरीदाबाद। फरीदाबाद में एनआईटी-एक स्थित राजकीय बाल उच्च विद्यालय को जनवरी में नई बिल्डिंग मिल सकती है। करीब 3.50 करोड़ रुपये की लागत से दो मंजिला भवन का निर्माण चल रहा है।

    निर्माण का काम लगभग 80 फीसदी पूरा हो चुका है। अब बिजली की लाइन, दरवाजे और पुताई का काम रह गया है। अधिकारियों के मुताबिक, जनवरी के दूसरे सप्ताह से नए कमरों में कक्षाएं आयोजित होंगी।

    इनके लिए सिर्फ 5 कमरे

    एनआईटी एक स्थित राजकीय बाल उच्च विद्यालय में कमरों की कमी के कारण दो पालियों में कक्षाएं आयोजित हो रही हैं। पहली पाली में सुबह करीब 8 बजे से दोपहर 12:30 तक कक्षा 6 से दसवीं के 320 से अधिक विद्यार्थी पढ़ते हैं। इनके लिए सिर्फ 5 कमरे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यार्थियों को करना पड़ता है परेशानियों का सामना 

    वहीं, दूसरी पाली में दोपहर 12:45 से 5:30 बजे तक पहली से 5वीं कक्षा के 300 से अधिक विद्यार्थी पढ़ते हैं। विद्यालय में कम कमरे होने की वजह से अन्य कक्षाएं प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग में लगती है। जिससे अध्यापकों और विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

    स्कूल में छठी से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के शौचालयों में गंदगी पसरी हुई है। शौचालय की दीवार के ऊपर से छत गायब है। इसके अलावा ग्राउंड में कुत्ते और सुअर घूमते हुए नजर आए। स्कूल का गेट हमेशा खुला रहता है, जिससे मार्केट के लोग गाड़ियों को पार्क और घुमाने के लिए अंदर प्रवेश कर जाते हैं।

    इसके अलावा स्कूल से पूरी तरह हरियाली गायब हो चुकी है। चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है। विद्यार्थियों के लिए लगाए गए पानी की टंकी और टोटी के पास काई जम गई है। ऐसा गंदा पानी बच्चों को बीमार कर सकता है। यहां तक की स्कूल का बोर्ड भी गायब है। अगर आप पहली बार इस स्कूल में जा रहे हैं, तो दुकानदारों से इसका पता पूछना पड़ेगा।

    नया भवन बनने से स्कूल की स्थिति में होगा सुधार

    सब डिवीजनल इंजीनियर सुनील ने बताया कि विद्यालय में दो मंजिला भवन का निर्माण हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा कराया जा रहा है। इसमें 20 कमरें बनाए जा रहे हैं। 16 कमरों में विद्यार्थियों की कक्षाएं आयोजित होंगी।

    यह भी पढे़ं- 'पति-पत्नी के रिश्ते में 99 फीसदी गलतियां पुरुषों की होती हैं, इसलिए...' अतुल सुभाष की सुसाइड पर बोलीं कंगना

    इसके अतिरिक्त दोनों फ्लोर पर विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग शौचालय, लैब, पीने के पानी की व्यवस्था होगी। सीढ़ियां और रैंप बनाए गए हैं। स्टाफ के लिए रूम और शौचालय की भी व्यवस्था है। पिछले करीब 8 महीने से भवन निर्माण हो रहा है।

    यह भी पढे़ं- Delhi Weather AQI Update: दिल्लीवालों कड़ाके की ठंड के लिए हो जाओ तैयार, अब शीत लहर से होगा सामना; येलो अलर्ट जारी

    इसे दिसंबर तक पूरा करके सौंपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन ग्रैप-4 लागू होने के कारण निर्माण कार्य बंद हो गया। जनवरी के पहले सप्ताह में भवन बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा। 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

    अधिकारी से बातचीत

    विद्यालय में भवन निर्माण कार्य चल रहा है। दरवाजे, खिड़कियां और बिजली की लाइन जोड़ने का काम रह गया है। जनवरी से नई बिल्डिंग में कक्षाएं आयोजित हो सकती हैं। नया भवन मिलने से विद्यार्थियों की परेशानी दूर होगी। फिलहाल विद्यार्थियों को प्राइमरी कक्षाओं में भी बैठाया जा रहा है। - सुनील कुमार, डीडीओ, स्थित राजकीय बाल उच्च विद्यालय