Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पति-पत्नी के रिश्ते में 99 फीसदी गलतियां पुरुषों की होती हैं, इसलिए...' अतुल सुभाष की सुसाइड पर बोलीं कंगना

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 06:58 PM (IST)

    अतुल सुभाष की आत्महत्या को लेकर देश में एक नई चर्चा छिड़ गई है। इस बीच भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि मैं स्तब्ध हूं। उनका वीडियो दिल दहला देने वाला है। मामला साम्यवाद समाजवाद और नारीवाद से भरा हुआ है। करोड़ों की उगाही जो उनकी क्षमता से परे थी निंदनीय है। हम एक गलत महिला का उदाहरण दूसरी महिलाओं को प्रताड़ित करने के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते।

    Hero Image
    अतुल सुभाष की सुसाइड पर क्या बोलीं कंगना, (फोटो- जागरण)

    एजेंसी, नई दिल्ली। Atul Subhash Death Case: बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष का मामला लगातार सुर्खियों में है। इस आत्महत्या को लेकर लोगों के जहन में तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। अतुल सुभाष द्वारा आत्महत्या से पहले बनाई गई वीडियो लोगों को झकझोर रहा है कि आखिर हमारे समाज में पुरुषों के हिस्से न्याय क्यों नहीं आ पाता है। इस बीच भाजपा सांसद कंगना रनौत का बड़ा बयान समाने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना ने क्या कहा?

    बीजेपी सांसद कंगना रनौत समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि मैं स्तब्ध हूं। उनका वीडियो दिल दहला देने वाला है। मामला साम्यवाद, समाजवाद और नारीवाद से भरा हुआ है। करोड़ों की उगाही जो उनकी क्षमता से परे थी, निंदनीय है। फिर भी, हम एक गलत महिला का उदाहरण दूसरी महिलाओं को प्रताड़ित करने के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते। 99% शादियों में, पुरुषों की गलती होती है।

    पत्नी ने अतुल पर लगाए थे दहेज उत्पीड़न के आरोप

    उल्लेखनीय है कि अतुल सुभाष ने विगत दिनों आत्महत्या कर ली थी। अतुल पर उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने दहेज उत्पीड़न सहित कई और भी केस दर्ज करवाए थे। जिससे तंग आकर अतुल ने बेंगलुरु में अपने घर पर ये कदम उठाया। बताया जाता है कि पुलिस को जहां से अतुल की लाश मिली है, वहां पर एक तख्ती भी मिली, जिस पर लिखा था 'जस्टिस इज ड्यू', यानी इंसाफ अभी बाकी है।

    आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किया वीडियो

    गौरतलब है कि आत्महत्या से पहले अतुल सुभाष ने 80 मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने अपनी अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार पर पैसे ऐंठने के लिए उन पर कई मामले दर्ज करने का आरोप लगाया था।

    इसके अलावा अतुल ने आत्महत्या से पहले 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा था। ये सुसाइड नोट कहीं ना कहीं हमारे सड़ते हुए सिस्टम, क्रूरता की हद तक सौदेबाजी में में बदल चुके रिश्ते, न्याय व्यवस्था का जीता-जागता सबूत पेश किया है।

    अतुल ने की बच्चे की कस्टडी की मांग

    बता दें कि अपने सुसाइड नोट में अतुल ने लिखा था कि इस सुसाइड नोट और आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो को कोर्ट में सबूत की तरह इस्तेमाल किया जाए। वहीं, उन्होंने आगे लिखा है कि उनके बच्चे की कस्टडी मेरे मां बाप को दी जाए। अतुल मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले थे, जिनकी शादी जौनपुर की निकिता सिंघानिया से हुई थी।

    भाई को मिले न्याय

    समाचार एजेंसी से बात करते हुए अतुल सुभाष के भाई ने कहा कि मेरी डिमांड है कि मेरे भाई को न्याय मिलता चाहिए। मेरी सिस्टम से अपेक्षा है कि पुरुषों के लिए भी कोई कानून आए। जो मेरे भाई के साथ हुआ, वह इस देश में बहुत सारे लोगों के साथ हो रहा है। एक पुरुष की जिंदगी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितनी एक महिला की। ऐसा न हो कि पुरुषों को शादी से डर लगने लगे। ऐसा न हो कि पुरुषों को लगने लगे कि वह सिर्फ एटीएम मशीन बनकर रह जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: 'महिला सुसाइड करती, तो बिना सबूत बॉयफ्रेंड की गिरफ्तारी हो जाती', अतुल सुभाष के भाई ने की कानून में बदलाव की मांग