Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'महिला सुसाइड करती, तो बिना सबूत बॉयफ्रेंड की गिरफ्तारी हो जाती', अतुल सुभाष के भाई ने की कानून में बदलाव की मांग

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 02:37 PM (IST)

    अतुल सुभाष के भाई ने कानून प्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई महिला आत्महत्या कर लेती तो उसके बॉयफ्रेंड को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता है। लेकिन मेरे भाई के मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसा न हो कि पुरुष शादी से ही डरने लगे और उन्हें लगने लगे कि वह एटीएम मशीन की तरह इस्तेमाल किए जाएंगे।

    Hero Image
    अतुल सुभाष के भाई ने कोई एक्शन न होने पर नाराजगी जताई (फोटो: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु की निजी कंपनी के उप महाप्रबंधक अतुल सुभाष के आत्महत्या मामले में अब दोनों पक्षों से आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं। अतुल के भाई ने कानून की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवालिया निशान लगाते हुए बदलाव की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अतुल सुभाष के भाई ने कहा, 'मेरी डिमांड है कि मेरे भाई को न्याय मिलता चाहिए। मेरी सिस्टम से अपेक्षा है कि पुरुषों के लिए भी कोई कानून आए। जो मेरे भाई के साथ हुआ, वह इस देश में बहुत सारे लोगों के साथ हो रहा है।'

    'शादी से न डरने लगे पुरुष'

    उन्होंने आगे कहा कि 'एक पुरुष की जिंदगी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितनी एक महिला की। ऐसा न हो कि पुरुषों को शादी से डर लगने लगे। ऐसा न हो कि पुरुषों को लगने लगे कि वह सिर्फ एटीएम मशीन बनकर रह जाएंगे।'

    कानून में बदलाव की मांग करते हुए अतुल सुभाष के भाई ने कहा, 'अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। अगर एक महिला सुसाइड करती है, तो उसके एक्स बॉयफ्रेंड को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता है। ये हमारे सिस्टम में मौजूद लिंगभेद को दर्शाता है।'

    उन्होंने कहा कि 'एक पुरुष इतना लंबा वीडियो बनाता है। इतना लंबा सुसाइड नोट लिखता है। लेकिन अभी तक एक्शन नहीं हुआ है। आगे क्या करना है, इसके लिए हम कानूनी सलाह लेंगे।'

    बेंगलुरु में किया था सुसाइड

    आपको बता दें कि अतुल सुभाष ने अपने बेंगलुरु स्थित आवास पर मंगलवार को आत्महत्या कर ली थी। 24 पन्नों के सुसाइड नोट में अतुल ने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

    अतुल ने फैमिली कोर्ट की महिला जज पर भी रिश्वत की डिमांड करने का आरोप लगाया है। आत्महत्या से पहले अतुल ने एक लंबा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। पुलिस को अतुल के घर से एक तख्ती भी मिली है, जिस पर लिखा था- 'न्याय अभी बाकी है।'

    मीडिया से नहीं की बात

    वहीं जब दैनिक जागरण के रिपोर्टर ने अतुल की पत्नी के परिवार से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया। उन्होंने मीडियाकर्मियों को ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे दी।

    अतुल ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी पत्नी और पत्नी के परिवार ने उस पर कई झूठे मुकदमे करवाए हुए हैं। वहीं अतुल ने अपनी पत्नी पर 3 करोड़ रुपये की डिमांड करने का भी आरोप लगाया है।

    बच्चे की कस्टडी की मांग

    अतुल ने लिखा है कि उसके सुसाइड नोट और आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो को कोर्ट में सबूत की तरह इस्तेमाल किया जाए और उसके बच्चे की कस्टडी उसके मां-बाप को दे दी जाए। मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अतुल सुभाष की शादी जौनपुर की निकिता सिंघानिया से हुई थी।