हजारों स्टूडेंट्स के लिए राहत की खबर, नेहरू कॉलेज को मिलेगा छह मंजिला भवन; खर्च होंगे 8 करोड़
फरीदाबाद में नेहरू कॉलेज में रुका हुआ निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है। जनवरी के आखिरी हफ्ते से काम शुरू हो सकता है। लोक निर्माण विभाग ने मुख्यालय को बचे हुए काम को पूरा कराने के लिए फाइल भेजी है। इस महीने के अंत तक टेंडर जारी होगा। आठ करोड़ की लागत से भवन का निर्माण होगा। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सबसे बड़े सरकारी नेहरू कॉलेज को अगले वर्ष छह मंजिला भवन मिलेगा। करीब एक वर्ष से रुका हुआ काम जनवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू हो सकता है। लोक निर्माण विभाग ने मुख्यालय को बचे हुए काम को पूरा कराने के लिए फाइल भेजी है। इस महीने के अंत तक टेंडर जारी होगा।
आठ करोड़ की लागत से होगा भवन का निर्माण
जनवरी में आठ करोड़ की लागत से भवन निर्माण शुरू होगा। नया भवन बनने से यहां पढ़ने वाले हजारों विद्यार्थियों और अध्यापकों को राहत मिलेगी। सेक्टर-16 स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू कालेज में विभिन्न विषयों के स्नातक और स्नातकोत्तर के 7000 से ज्यादा विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
विद्यार्थियों की सुविधा के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 2019 में छह मंजिला भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। लेकिन कोरोना महामारी और फिर बजट के अभाव में काम रुक गया। दो बार बजट को बढ़ाया गया। समय ज्यादा होने के कारण पहली कंपनी ने काम करने से मना कर दिया। इसकी वजह से एक बार फिर निर्माण कार्य अधर में लटक गया।
यह भी पढ़ें- 'अपमान का बदला लेंगे', केजरीवाल ने लोगों को दिलाई शपथ; AAP ने खोला बीजेपी के खिलाफ मोर्चा
'अपमान का बदला लेंगे', केजरीवाल ने लोगों को दिलाई शपथ; AAP ने खोला बीजेपी के खिलाफ मोर्चा
लगभग 90 फीसदी पूरा हो चुका काम
बता दें कि भवन निर्माण लगभग 90 फीसदी पूरा हो चुका है। इसमें फिनिशिंग और वायरिंग सहित अन्य काम रह गया है। इसपर करीब आठ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कॉलेज में बन रहे इस भवन का कुल बजट 45 करोड़ है। मई और जून तक काम पूरा हो जाएगा। भवन बनने विद्यार्थियों और अध्यापकों को सबसे ज्यादा सहूलियत मिलेगी। वर्तमान में कमरों की संख्या विद्यार्थियों के अनुसार कम है। जिससे बेहद परेशानी होती है।
यह भी पढ़ें- Late Trains: देरी से चल रही कई प्रमुख ट्रेनें, इन गाड़ियां की रवानगी के समय में हुआ बदलाव; देखें पूरी List
नए भवन में होंगी ये सुविधाएं
छह मंजिला भवन मेें विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट कलास रुम, डिजीटल लाइब्रेरी, वाईफाई, सोलर सिस्टम, लिफ्ट की सुविधा होगी। इसके अलावा विद्यार्थियों और अध्यापकों तथा स्टाफ के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था होगी। पीने के पानी और कैंटीन की सुविधा पर भी विचार हो रहा है। यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को निजी कालेज केे विद्यार्थियों से भी कई गुना अधिक सुविधाएं देने की तैयारी है।
नए सत्र में ज्यादा विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा। यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्मार्ट लाइब्रेरी और फ्री वाईफाई की सुविधा मिलेगी। पंडित जवाहरलाल नेहरू जिले का पहला सरकारी कालेज होगा जहां विद्यार्थियों को इस प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। - सीएस वशिष्ठ, प्राचार्य, पंडित जवाहर लाल नेहरू
कालेज में भवन निर्माण का कार्य 90 फीसदी पूरा हो चुका है। फिनिशिंग और वायरिंग सहित अन्य बचे हुए काम को पूरा करने के लिए फाइल उच्च अधिकारियों को भेजी गई है। इस महीने के अंत तक टेंडर जारी हो जाएगा। जनवरी के अंतिम सप्ताह से काम शुरू कर दिया जाएगा। - प्रदीप संधु, कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।