Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अपमान का बदला लेंगे', केजरीवाल ने लोगों को दिलाई शपथ; AAP ने खोला बीजेपी के खिलाफ मोर्चा

    आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वाल्मीकि बस्ती में लोगों को शपथ दिलाई कि वे भाजपा का विरोध करेंगे क्योंकि भाजपा ने बाबा साहेब का अपमान किया है। केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब के बारे में जो कहा वह बेहद पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए आंबेडकर जी और भगत सिंह जी आदर्श हैं।

    By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 19 Dec 2024 03:00 PM (IST)
    Hero Image
    नई दिल्ली क्षेत्र में स्थित वाल्मीकि मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में केजरीवाल ने दिलाई शपथ।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुरुवार को मंदिर मार्ग स्थित वाल्मीकि बस्ती पहुंचे। वहां केजरीवाल ने लोगों को शपथ दिलाई। इस दौरान मंच पर पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और विधायक दुर्गेश पाठक मौजूद थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने नई दिल्ली क्षेत्र में स्थित वाल्मीकि मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को शपथ दिलाई कि बाबा साहेब का अपमान करनेवाली पार्टी भाजपा का वह विरोध करेंगे। लोग घर-घर जाएंगे और भाजपा की निंदा करते हुए तैयार की गई शपथ पर लोगों से हस्ताक्षर कराएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि संसद में बयान देकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया है।

    बाबा साहब से नफरत करते हैं अमित शाह: केजरीवाल

    अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संसद के अंदर गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब आंबेडकर जी को लेकर जो कहा, वह बेहद ही पीड़ादायक है। अमित शाह के कहने के लहजे से लगा कि वह बाबा साहब से नफरत करते हैं। नरेंद्र मोदी का अमित शाह का समर्थन करना बताता है कि इन लोगों के अंदर बाबा साहब के प्रति कैसी भावनाएं हैं। बाबा साहब आंबेडकर जी और भगत सिंह जी हमारे आदर्श हैं।

    उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए बाबा साहब आंबेडकर जी और भगत सिंह जी समेत सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदर्श हैं। दिल्ली और पंजाब के सभी सरकारी ऑफिसों में आंबेडकर जी और भगत सिंह जी की तस्वीरें लगाई जाती हैं। 

    बाबा साहब ने हमें जीने का अधिकार दिया: केजरीवाल

    केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर जी ने संविधान में दलितों, पिछड़ों और गरीबों को वोट का अधिकार दिलाया और इसी ने आज हमें जीवन जीने का अधिकार दिया है। मैं बाबा साहब आंबेडकर जी को अपना आदर्श मानता हूं और उनका अपमान करने वाली बीजेपी का हर स्तर पर विरोध करूंगा।

    संजय सिंह ने कहा, "BJP और RSS हमेशा से ही बाबा साहब अंबेडकर जी और देश के संविधान से नफ़रत करती रही है। इन्होंने दलितों और पिछड़ों को मिलने वाले अधिकारों का विरोध किया है। अमित शाह ने सदन में बाबा साहब का अपमान किया और दिल्ली वाले इस अपमान का बदला लेंगे।"

    सिद्धार्थ बस्ती में लोगों ने किया विरोध

    जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के सिद्धार्थ बस्ती स्थित आंबेडकर पार्क में गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया। आप नेता मनीष सिसोदिया भी प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अगर अमित शाह जी को बाबा साहेब के नाम से दिक्कत है तो देश छोड़कर कहीं और चले जाएं। हिंदुस्तान के लोग तो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का नाम लेंगे ही, क्योंकि उन्होंने ऊंच-नीच का भेद मिटाकर सबको बराबरी से रहने का अधिकार दिया है। यही बात भाजपा वालों को चुभती है।

    यह भी पढ़ें- 'संसद में बाबा साहेब का अपमान, क्या आप ऐसे लोगों का करेंगे समर्थन'; इस मुद्दे पर क्या बोले केजरीवाल?