Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'संसद में बाबा साहेब का अपमान, क्या आप ऐसे लोगों का करेंगे समर्थन'; इस मुद्दे पर क्या बोले केजरीवाल?

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 11:37 AM (IST)

    अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर संसद में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट डाली है जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी ने संसद में बाबा साहेब का अपमान किया है। उन्होंने लोगों से इस पर विचार करने का आग्रह किया कि क्या बाबा साहेब को चाहने वाले बीजेपी का समर्थन कर सकते हैं।

    Hero Image
    अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। (फोटो पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी ने संसद में बाबा साहेब का अपमान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने लिखा लोगों को लगता है कि बाबा साहेब को चाहने वाले बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकते। आप भी इस पर विचार करें।

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा

    आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बाबा साहेब के खिलाफ अमित शाह की टिप्पणी पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्र बाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है।

    भाजपा ने संसद में बाबा साहेब का अपमान किया

    बृहस्पतिवार को लिखे इस पत्र में केजरीवाल ने कहा है कि भाजपा ने संसद में बाबा साहेब का अपमान किया है। केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहेब सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि हमारे देश की आत्मा हैं।

    केजरीवाल ने पत्र में क्या लिखा...

    उन्होंने कहा कि भाजपा के इस बयान के बाद देश के लोग चाहते हैं कि इस मसले पर आप भी गहराई से विचार करें। केजरीवाल ने पत्र में कहा है कि यह पत्र एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर है जो न केवल हमारे संविधान, बल्कि बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिष्ठा से भी जुड़ा है।

    उन्होंने कहा है कि हाल ही में संसद में देश के गृह मंत्री द्वारा बाबा साहेब के नाम पर की गई टिप्पणी ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। उनका यह कहना है कि आंबेडकर-आंबेडकर बोलना आजकल फैशन बन गया है।

    केजरीवाल ने कहा कि यह न केवल अपमानजनक है बल्कि भाजपा की बाबा साहेब और हमारे संविधान के प्रति सोच को उजागर करता है।

    आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली क्षेत्र में स्थित वाल्मीकि मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को शपथ दिलाई कि बाबा साहेब का अपमान करने पर वह भाजपा का विरोध करेंगे। लोग घर-घर जाएंगे और भाजपा की निंदा करते हुए तैयार की गई शपथ पर लोगों से साइन कराएंगे।

    यह भी पढ़ें- Delhi Nursery Admission: दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए तुरंत कर लें आवेदन, कल है फॉर्म सबमिट करने की लास्ट डेट

    उन्होंने आरोप लगाया कि संसद में बयान देकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया है।

    यह भी पढ़ें- 'अपमान का बदला लेंगे', केजरीवाल ने लोगों को दिलाई शपथ; AAP ने खोला बीजेपी के खिलाफ मोर्चा