Delhi Nursery Admission: दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए तुरंत कर लें आवेदन, कल है फॉर्म सबमिट करने की लास्ट डेट
दिल्ली राज्य के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी/ प्री प्राइमरी/ क्लास 1 में एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट 20 दिसंबर 2024 निर्धारित है। ऐसे में इच्छुक माता पिता जो अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। कल के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज हो जाएगी। एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 17 जनवरी 2025 को जारी की जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। शिक्षा निदेशालय दिल्ली सरकार की ओर से राज्य के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी/ प्री प्राइमरी/ क्लास 1 में एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट 20 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। ऐसे में जो माता-पिता किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सके थे उनके पास केवल का तक का मौका शेष है। ऐसे में वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही अपने बच्चों के दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। आवेदन के लिए अभिभवकों को प्रोस्पैक्टस खरीदना होगा जिसके लिए मात्र 25 रुपये जमा करने होंगे।
कैसे और कहां मिलेगा प्रवेश
इस प्रक्रिया के जरिये बच्चों को निजी गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में दाखिला दिया जायेगा। आवेदन होने के बाद छात्रों का चयन लॉटरी सिस्टम/ पॉइंट-आधारित प्रणाली पर दिया जाता है। माता पिता एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अपने नजदीकी स्कूल में विजिट कर सकते हैं।
क्लास वाइज एडमिशन के लिए आयु
दिल्ली के स्कूलों में प्री-स्कूल (नर्सरी) क्लास में एडमिशन के लिए छात्र-छात्राओं की आयु 31 मार्च 2025 को ध्यान में रखते हुए 4 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्री-प्राइमरी क्लास में एडमिशन के लिए बच्चे की आयु सीमा 5 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा कक्षा 1 में एडमिशन के लिए अधिकतम आयु सीमा 6 वर्ष तय की गई है।
17 जनवरी को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट
एडमिशन के लिए स्कूलों की ओर से पहली मेरिट लिस्ट 17 जनवरी 2025 को जारी की जाएगी। ध्यान रखें कि सत्र 2025-26 एडमिशन प्रक्रिया 14 मार्च 2025 तक पूर्ण कर ली जाएगी। एडमिशन प्रक्रिया से जुड़े पूरे शेड्यूल की जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।
- प्रवेश के लिए मानदंड और अंक अपलोड करना: 25 नवंबर 2024
- फॉर्म की उपलब्धता और आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि: 28 नवंबर 2024
- आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 20 दिसंबर 2024
- आवेदकों का विवरण अपलोड करना: 3 जनवरी 2025
- आवेदकों को आवंटित अंक अपलोड करना: 10 जनवरी 2025
- पहली मेरिट लिस्ट एवं वेटिंग लिस्ट जारी होने की तिथि: 17 जनवरी 2025
- अभिभावकों के प्रश्नों का समाधान (पहली सूची के लिए): 18 से 27 जनवरी 2025
- चयनित बच्चों की दूसरी सूची (यदि कोई हो): 3 फरवरी 2025
- माता-पिता के प्रश्नों का समाधान (दूसरी सूची के लिए): 5 से 11 फरवरी 2025
- प्रवेश की अगली सूची (यदि कोई हो): 26 फरवरी 2025
- एडमिशन प्रक्रिया संपन्न होने की अंतिम तिथि: 14 मार्च 2025
यह भी पढ़ें- Free Boarding School: फ्री बोर्डिंग स्कूल में अपने बच्चे को कैसे दिला सकते हैं प्रवेश, यहां जानें पूरी डिटेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।