Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad News: महिला ने दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोप में फंसाने की दी धमकी, युवक ने फांसी लगाकर दी जान

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Wed, 26 Oct 2022 06:28 PM (IST)

    महिला की झूठे मुकदमे फंसाने की धमकी से सहमे युवक ने बुआ के घर में कपड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने चाची के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मृतक का बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम करा दिया है।

    Hero Image
    महिला ने दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोप में फंसाने की दी धमकी, युवक ने फांसी लगाकर दी जान

    फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। महिला की झूठे मुकदमे फंसाने की धमकी से सहमे युवक ने बुआ के घर में कपड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने चाची के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मृतक का बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम करा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव नाई नंगला जिला पलवल के रहने वाले हीरालाल ने सेक्टर-11 पुलिस चौकी को दी शिकायत में बताया कि उसका 20 वर्षीय बेटा सौरभ ई-कामर्स कंपनी में डिलीवरी ब्वाय का काम करता था। वो दीपावली वाले दिन अपने घर गांव गया था। दिवाली पर वह पटाखे चला रहा था।

    चप्पल लेकर दौड़ी महिला

    तभी पड़ोस में रहने वाली एक महिला से पटाखे चलाने को लेकर विवाद हो गया। महिला उसके पीछे चप्पल लेकर दौड़ी और उसने उसे दुष्कर्म या छेड़छाड़ के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इससे वह गमगीन हो गया। उसने मानसिक रूप से परेशान होकर रामनगर बाटा मोड़ स्थित अपनी बुआ के घर में दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

    मृतक ने नहीं लिखा कोई सुसाइड नोट

    पुलिस ने उसकी शिकायत पर महिला के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया और मृतक का बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। सेक्टर-11 पुलिस चौकी इंचार्ज प्रदीप मोर का कहना है कि मृतक कोई सुसाइड नोट लिख कर नहीं मरा है। उनके पास किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं है।

    ये भी पढ़ें- Faridabad News: बेटी से छेड़खानी पर भड़का परिवार, कार में बैठे आरोपित को कुल्हाड़ी से काट डाला

    पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक के स्वजन और महिला के स्वजन के मोबाइल फोन सर्विलांस लगा दिए हैं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।