Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad News: खिलाड़ियों को मिलेगा बेहतर अभ्यास का माहौल, इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार

    Faridabad News जिला खेल अधिकारी देवेंदर गुलिया ने कहा कि हमारा भी प्रयास है कि जल्द से जल्द इंडोर स्टेडियम का कब्जा लिया जाए। कमियों को चिन्हित कर लिया है। एचएसवीपी के अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें दूर कवाया जाएगा। इसके बाद कब्जा लेंगे।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Wed, 05 Oct 2022 12:38 PM (IST)
    Hero Image
    Faridabad News: खिलाड़ियों को मिलेगा बेहतर अभ्यास का माहौल, इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार

    फरीदाबाद [अभिषेक शर्मा]। फरीदाबाद के सेक्टर-31 में नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है और जिला खेल विभाग ने टेक ओवर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। टेकओवर करने से पूर्व विभाग स्टेडियम में अधूरे कार्यों को चिन्हित करवाकर उन्हें पूरे करवाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे लेकर जिला खेल अधिकारी सोमवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि खेल विभाग 15 दिनों में स्टेडियम का कब्जा ले ले।

    कमियों को जल्द से जल्द कराया जाएगा पूरा

    उल्लेखनीय है कि सेक्टर-31 में नव निर्मित इंडोर स्टेडियम का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। स्वीमिंग पूल व अन्य छोटे-छोटे कार्य शेष रह गए हैं। जिला खेल अधिकारी देवेंदर गुलिया ने इंडोर स्टेडियम का दौरा कर अधूरे कार्यों एवं कमियों को चिन्हित किया है। उन कमियों को एचएसवीपी के अधिकारियों के साथ साझा कर जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा। इसके बाद आधिकारिक रूप से स्टेडियम को टेक ओवर किया जाएगा।

    नाबालिग बनकर सजा से बचना चाहता था दुष्कर्म का आरोपित, कोर्ट में पेश किए फर्जी कागजात

    एचएसवीपी के अनुसार स्टेडियम कार्य पूरा हो चुका है और खेल विभाग को कब्जे की प्रक्रिया के लिए पत्र भी लिखा जा चुका है। प्रदेश में फरीदाबाद एक मात्र ऐसा जिला है, जहां दो इंडोर स्टेडियम हैं। इसके बनने से अब उम्मीद जताई जा रही है कि यहां पर नेशनल एवं अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जाएंगे। इसके अलावा औद्योगिक जिले में खेल सुविधाएं भी बेहतर हुई हैं।

    मुख्यमंत्री की घोषणा पर किया गया है तैयार

    उल्लेखनीय है इंडोर स्टेडियम सेक्टर-31 का निर्माण मुख्यमंत्री की घोषणा पर किया गया है। इसके निर्माण 19 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर स्वीमिंग पूल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, जिम्नास्टिक, तलवारबाजी, जिम जैसी कई सुविधाएं होंगी। टेक ओवर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद खेल विभाग जल्द ही एक बड़ी प्रतियोगिता आयोजित करने की योजना भी बना रहा है।

    फरीदाबाद में विदेशी नागरिक के साथ लूटपाट, फोन, पासपोर्ट, वीजा, कपड़े रुपये ले गए लुटेरे