Faridabad News : फरीदाबाद में विदेशी नागरिक के साथ लूटपाट, फोन, पासपोर्ट, वीजा, कपड़े रुपये ले गए लुटेरे
फरीदाबाद के सूरजकुंड गोल चक्कर के पास चाकू की नोक पर ऑटो चालक व उसके दो साथियों ने नेपाली नागरिक के साथ लूटपाट की। नेपाली के बैग में मोबाइल फोन पासपोर्ट वीजा कपड़े और 25 हजार रुपये सहित अन्य सामान था।
फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। फरीदाबाद से विदेशी नागरिक के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। फरीदाबाद के सूरजकुंड गोल चक्कर के पास चाकू की नोक पर ऑटो चालक व उसके दो साथियों ने नेपाली नागरिक के साथ लूटपाट की। नेपाली के बैग में मोबाइल फोन, पासपोर्ट, वीजा, कपड़े और 25 हजार रुपये सहित अन्य सामान था। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ऑटो चालक व उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : बिहार में खुला अवैध हथियारों के लिए ' सर्विसिंग सेंटर '... पता के बारे में एनी गेस
ऑटो चालक अंधेरे रास्ते पर ले गया
नेपाल निवासी छवि लाल शर्मा ने थाना सूरजकुंड थाने में दी शिकायत में बताया कि तीन सितंबर को वह नेपाल से लखनऊ आया था। उसके बाद में लखनऊ से टैक्सी लेकर बदरपुर बॉर्डर पहुंचा। यहां से पहाड़गंज दिल्ली जाने के लिए आटो किया क्योंकि पहाड़गंज में एक होटल में कमरा बुक किया हुआ था। आटो वाला उसे सूरजकुंड गोल चक्कर के पास सुनसान जगह ले गया। जहां पहले से ही दो युवक खड़े मिले।
पासपोर्ट, वीजा समेत 25 हजार रुपए लूटे
तीनों ने उससे सामान से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। नेपाली व्यक्ति के विरोध करने पर उन्होंने उसे चाकू दिखाकर धमकी दी। खुद को बचाने के लिए व्यक्ति ने बैग दे दिया। इसके बाद तीनों वहां से भाग गए। सड़क पर आकर किसी राहगीर के मोबाइल फोन से कॉल मिलाया, जिसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया। छवि लाल के अनुसार बैग में 25 हजार रुपये, मोबाइल फोन, नेपाल का सिम कार्ड, पासपोर्ट, वीजा, कपड़े, कोविड वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।
यह भी पढ़े : Kaushambi News: तीन करोड़ की लूट मामले में मुकदमा दर्ज, रकम को लेकर पुलिस को संशय
छवि लाल दुबई जाने वाले थे
छवि लाल ने पुलिस को बताया कि वह नेपाल में मीडिया संस्थान से जुड़ा है। वह किसी काम के सिलसिले में दुबई जाने वाला था, लेकिन पासपोर्ट व वीजा और वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट न होने की वजह से दुबई नहीं जा पाएगा। छवि लाल ने बताया कि अब उसे दोबारा सारे दस्तावेज बनवाने होंगे। इसके बाद ही दुबई जा पाएगा। उसने पुलिस से आग्रह किया है कि उसका बैग जल्द तलाश किया जाए और आरोपित को गिरफ्तार किए जाए।
सीसीटीवी न होने के कारण पता लगाना मुश्किल
इस मामले के जांच अधिकारी रविंद्र ने बताया कि जहां घटना हुई, वहां आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं है। सुनसान जगह पर वारदात को अंजाम दिया गया है। क्योंकि छवि लाल नेपाल का है, इसलिए वह यह भी नहीं बता पा रहा है कि उसे कहां-कहां से वारदात स्थल तक लाया गया। आरोपितों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर दिया है। ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों की मदद ली जा रही है। बदरपुर बॉर्डर के पास ऑटो चलाने वाले चालकों से पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।