Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Surajkund Mela Ticket: पार्किंग चार्ज से लेकर कितनी होगी मेले की टिकट? इन्हें मिलेगी 50 फीसदी छूट

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 02:55 PM (IST)

    Surajkund International Crafts Mela 2025 Ticket Price सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला 2025 में टिकट और पार्किंग शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को टिकट में 50% की छूट मिलेगी। छात्राओं के लिए प्रवेश निःशुल्क है। मेला 7 से 23 फरवरी तक चलेगा। इस लेख के माध्यम से मेले को लेकर सारी अपडेट्स पढ़ लीजिए।

    Hero Image
    Surajkund Mela Ticket Price: इस बार भी पुराने रेट पर ही मिलेंगे सूरजकुंड मेले के टिकट।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला (Surajkund Mela Ticket) घूमने का प्लान बना रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। मेला के टिकट और पार्किंग शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। पुराने रेट पर ही टिकट मिलेंगे। वहीं वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को टिकट में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेला प्रबंधकों के मुताबिक साप्ताहिक दिनों में 120 और सप्ताहांत पर 180 रुपये में टिकट मिलेगा। मेले में दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन को टिकटिंग पार्टनर बनाया गया है। मेट्रो स्टेशनों पर भी टिकट उपलब्ध होंगे। दर्शक ऑनलाइन भी टिकट खरीद सकते हैं।

    इस बार पार्किंग भी डीएमआरसी संभालेगी। पार्किंग शुल्क में भी कोई बदलाव नहीं है। कारों के लिए सोमवार से शुक्र्रवार तक 100 रुपये और शनिवार व रविवार को 200 रुपये पार्किंग शुल्क होगा। बाइक पर 50 रुपये देने होंगे।

    दिव्यांगों को 50 फीसदी छूट, छात्राओं की होगी फ्री एंट्री

    मेला में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को टिकट में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वहीं छात्राओं के लिए एंट्री फ्री रखी गई है। छात्राओं को अपना स्कूल का आई कार्ड दिखाना होगा। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला सात से 23 फरवरी तक चलेगा। मेला के आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। यहां देश विदेश के कलाकार मुख्य चौपाल पर प्रस्तुति देंगे।

    1987 में पहली बार दो राज्यों को थीम स्टेट के रूप में जोड़ा गया

    बता दें सात से 23 फरवरी तक लगने वाले 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में वीआईपी गेट के पास थीम स्टेट मध्य प्रदेश और ओड़िशा का पवेलियन बनाया जाएगा। इन कार्यक्रमों में दोनों प्रदेशों के कलाकार अपनी प्रस्तुति से रंग जमाएंगे। वर्ष 1987 से शुरू हुए मेले में पहली बार दो राज्यों को थीम स्टेट के रूप में जोड़ा गया है। सांस्कृतिक पार्टनर के रूप में पूर्वोत्तर में शामिल असम, अरुणाचल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम की मेले में भागीदारी रहेगी।

    यह भी पढ़ें: कालिंदी कुंज सड़क बनेगी फोर लेन, एक लाख से ज्यादा लोगों को होगा फायदा; अब दिल्ली-नोएडा जाना आसान

    सात देशों के एक अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग संगठन बिम्सटेक को प्रमुख रूप से पहले ही जोड़ा है। इसमें बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड सदस्य हैं। पहले मेले से पार्टनर कंट्री के रूप में एक देश को जोड़ा जाता था।

    यह भी पढ़ें: सूरजकुंड मेले में इस बार दो राज्यों की सांस्कृतिक धरोहर का संगम, थीम स्टेट को मिलेंगी 80 हट्स