Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालिंदी कुंज सड़क बनेगी फोर लेन, एक लाख से ज्यादा लोगों को होगा फायदा; अब दिल्ली-नोएडा जाना आसान

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 01:26 PM (IST)

    हरियाणा में फरीदाबाद की कालिंदी कुंज सड़क को चार लेन बनाने का रास्ता साफ हो गया है। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के बीच एमओयू हुआ। 278 करोड़ की लागत से 20 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। इसके बनने से रोजाना एक लाख से ज्यादा वाहन चालकों को राहत मिलेगी। आगे इस परियोजना के बारे में विस्तार से जानिए।

    Hero Image
    कालिंदी कुंज सड़क को चार लेन करने से एक लाख से ज्यादा लोगों को फायदा होगा। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जिले की दिल्ली, नोएडा व ग्रेटर नोएडा से सीधी कनेक्टिविटी वाली कालिंदी कुंज सड़क को चार लेन बनाने की ओर एक और कदम बढ़ गया है। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के बीच एमओयू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक-दो दिन में हो जाएगा काम

    अब उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारी यहां आएंगे और एमओयू की प्रति लेकर जाएंगे। एक-दो दिन में यह काम हो जाएगा। इसके बाद उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग इस सड़क निर्माण के लिए टेंडर लगा देगा। फिर काम शुरू हो जाएगा।

    सड़क के लिए दी जा रही जमीन रहेगी नि:शुल्क

    उम्मीद है कि फरवरी में काम शुरू हो जाएगा। जो जमीन सड़क के लिए दी जा रही है वह नि:शुल्क रहेगी। जमीन पर मालिकाना हक उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग का रहेगा और इस पर सड़क बनाने के लिए पूरा पैसा एफएमडीए देगा। बीच में जब कभी मरम्मत की जाएगी तो वह एफएमडीए ही करेगा।

    278 करोड़ की है यह पूरी परियोजना 

    इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी और फिर काम शुरू हो जाएगा। बता दें सितंबर 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से इस सड़क चार लेन बनाने की घोषणा की थी। सड़क चार लेन बनने के बाद रोज एक लाख से अधिक वाहन चालकों को राहत मिलेगी। यह पूरी परियोजना 278 करोड़ की है। इस परियोजना के तहत साहुपुरा चौक से पल्ला पुल तक 20 किलोमीटर लंबी चार लेन सड़क बनेगी।

    यहां से होगी चार लेन सड़क

    पल्ला पुल से यह सड़क दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का हिस्सा बन रही है जो आगे कालिंदीकुंज तक जा रही है। इसका निर्माण चल रहा है। सड़क के साथ ही 20 किलोमीटर लंबा फुटपाथ और साइकिल ट्रैक भी बनाया जाएगा। बीच में डेढ़ मीटर का डिवाइडर होगा।

    लगाई जाएंगी स्ट्रीट लाइटें 

    वहीं, इस पर पेड़-पौधे व स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। सड़क के एक ओर ग्रीनबेल्ट भी विकसित की जाएगी। वाहनों के लिए दोनों लेन 15 मीटर चौड़ी होंगी। तीन मीटर चौड़ा साइकिल ट्रैक और 1.80 मीटर चौड़ा फुटपाथ बनेगा। इस सड़क पर छह जगह फ्लाईओवर भी बनेंगे।

    इनमें आइएमटी, चंदावली, सेक्टर-8 बड़ौली, बीपीटीपी, खेड़ी कट व पल्ला शामिल हैं। फिलहाल जो दो लेन सड़क बनी है, इस पर एक और परत डाली जाएगी। सड़क की बगल में जो खाली जगह पड़ी है, वहां नए सिरे से सड़क बनाई जाएगी।

    यह भी पढे़ं- लालू के करीबी पर शिकंजा, ED ने कुर्क की 200 करोड़ रुपये की संपत्ति; श्रीलंका से जुड़ा कनेक्शन

    वहीं, साहुपुरा के पास यह सड़क नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जाने वाले हाईवे से जुड़ जाएगी। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता बृज किशोर ने बताया कि अब टेंडर प्रक्रिया शुरू कर सड़क का काम शुरू कर देंगे।

    यह भी पढे़ं- Delhi Chunav: स्टूडेंट्स भी बसों में कर सकेंगे फ्री सफर, मेट्रो में भी 50 फीसदी छूट की बात; केजरीवाल का PM को पत्र