Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Chunav: स्टूडेंट्स भी बसों में कर सकेंगे फ्री सफर, मेट्रो में भी 50 फीसदी छूट की बात; केजरीवाल का PM को पत्र

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 12:37 PM (IST)

    Delhi Chunav 2025 दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने युवा वोटरों को लुभाने के लिए एक बड़ा दांव खेला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली मेट्रो में छात्रों के लिए 50 प्रतिशत छूट की मांग की है। केजरीवाल का मानना है कि इससे युवाओं को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

    Hero Image
    केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में चुनाव (Delhi Elections 2025) से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने बड़ा दांव खेल दिया है। केजरीवाल ने युवा वोटरों पर अपनी पकड़ बनाने के लिए केंद्र से बड़ी मांग की है। उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी को पत्र लिख स्टूडेंट्स को मेट्रो (Delhi Metro News) में 50 फीसदी छूट देने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है। दिल्ली में पांच फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि आठ फरवरी को चुनाव का परिणाम आएगा।

    केजरीवाल ने कहा कि हम स्टूडेंट्स के लिए बसों में फ्री यात्रा की योजना बना रहे हैं। केजरीवाल ने एक और गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी तो छात्रों के लिए बसों में फ्री यात्रा की योजना लागू करेंगे।  

    वहीं, विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है। उधर, बीजेपी और कांग्रेस ने भी अपने सभी 70-70 उम्मीदवार उतार दिए हैं। हालांकि, बीजेपी ने गठबंधन में साथ में आए अन्य दो दलों (जदयू-लोजपा) को एक-एक सीट दी है। 

    • अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। 
    • छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50 प्रतिशत छूट देने की मांग की।
    • दिल्ली मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों का हिस्सा।
    • केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों इससे होने वाला खर्चा वहन करें।
    • हम बस में छात्रों के लिए फ्री बस यात्रा की योजना बना रहे हैं।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।