शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, परेशान युवती ने दी जान
रोहित ने शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाए। रोहित के पिता और मां ने यह कहते हुए शादी करने से इंकार कर दिया था कि तुम्हारी जाति अलग है।
फरीदाबाद [जेएनएन]। खेड़ी पुल चौकी के अंतर्गत भारत कॉलोनी में शादी से इंकार करने से आहत युवती के आत्महत्या मामले में नामजद आरोपी को राजकीय रेलवे पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। मृतका एक सुसाइड नोट छोड़ गई थी, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए पड़ोसी रोहित और उसके माता-पिता व भाई को जिम्मेदार ठहराया था। अभी अन्य आरोपी फरार है।
भारत कॉलोनी में रहने वाली मीनू (नाम परिवर्तित) नजदीक के एक स्कूल की बारहवीं कक्षा में पढ़ती थी। कॉलोनी में रहने वाले रोहित से उसकी तीन साल पहले दोस्ती हो गई। रोहित ने उसको शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाए। कुछ दिन पहले यह बात मीनू के माता-पिता को पता चल गई। माता पिता 8 फरवरी की शाम को बेटी का रिश्ता लेकर रोहित के घर गए।
यह भी पढ़ें: महिला मित्र का साथ पाने के लिए छात्रा ने छोड़ा घर, करने लगी नौकरी
रोहित के पिता और मां ने यह कहते हुए शादी करने से इंकार कर दिया था कि तुम्हारी जाति अलग है। इसके बाद रोहित ने भी शादी से इंकार कर दिया। रोहित और उसके माता-पिता ने मीनू पर चरित्रहीनता का आरोप भी लगाया। इस बात से वह बहुत दुखी हुई। सुसाइड नोट लिखकर उसने 9 फरवरी की सुबह ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में आरोपी रोहित को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।