Animal Body Parts: फरीदाबाद से वन्यजीव अंगों की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, इंद्रजाल और हाथाजोड़ी देख सकते में आई पुलिस
फरीदाबाद में वन्य प्राणी विभाग ने सेक्टर-आठ में छापा मारकर वन्य जीवों के अंगों की तस्करी का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने यज्ञदत्त नामक एक व्यक्ति के घर से इंद्रजाल और हाथाजोड़ी जैसे वन्यजीव उत्पाद बरामद किए हैं। यज्ञदत्त के मोबाइल से मिले नंबरों के आधार पर पुलिस अन्य तस्करों को पकड़ने की योजना बना रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। वन्य प्राणी विभाग को वन्य जीवों की तस्करी करने के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। विभाग ने छापा मारकर पुलिस की मदद से सेक्टर-आठ स्थित एक मकान से वन्य प्राणियों के उत्पाद (अंग) बरामद किए हैं। टीम ने उत्पादों को बरामद करके अपने कब्जे में ले लिया है। छापे में बरामद मोबाइल में मिले कॉटेक्ट नंबर्स के आधार पर पुलिस अन्य तस्करों को पकड़ने की योजना बना रही है।
गुप्त सूत्रों से मिली वन्यजीवों के अंगों की तस्करी की सूचना
इस सबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसी ने वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक कृष्ण कुमार को सूचना दी थी कि सेक्टर-आठ स्थित मकान नंबर 1887 में यज्ञदत्त नामक व्यक्ति के पास वन्य प्राणियों के उत्पाद हैं। वह इन उत्पादों को कहां से लेकर आता है, यह तो उसे नहीं पता था। मगर उसने बताया कि यज्ञदत्त इन उत्पादों को बेचकर रुपये कमाता है।
यह भी पढ़ें- Himachal News: सांप की खाल, गिलहरी के पंजे.... चंबा में तस्करों के अड्डे पर मारा छापा तो पुलिसवालों के भी उड़ गए होश
छापा मारा तो उड़ गए होश
वन्य प्राणियों के उत्पादों को बेचना जुर्म है। इस सूचना के बाद वन्य प्राणी निरीक्षक कृष्ण कुमार ने अपनी टीम गठित की। इस टीम में वन्य जीव रक्षक हंसराज, विशेषज्ञ सहायक लक्ष्मण, वन रक्षक आमिर खान, वन रक्षक दरोगा संदीप, ड्राइवर राकेश, एक महिला पुलिसकर्मी हवलदार भगवानी व अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। टीम ने मकान में छापा मारा तो उनके होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें- UP में अवैध रूप से बेच रहे थे वन्यजीवों के अंग, तीन दुकानदार गिरफ्तार
आरोपित को जमानत पर छोड़ा
जांच टीम ने मकान में रह रहे यज्ञदत्त के पास से पांच इंद्रजाल (समुद्री पौधा कोरल), तीन हाथाजोड़ी और एक मोबाइल फोन बरामद किया।
बता दें कि ये दोनों वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत प्रतिबंधित हैं। इसका व्यापार करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दिया गया है।
यज्ञदत्त के मोबाइल में कई ऐसे लोगों का पता चला है जिनसे वह वन्य प्राणी उत्पाद खरीदता और बेचता था।
इस मामले में थाना सेक्टर-आठ की पुलिस ने आरोपित यज्ञदत्त के खिलाफ वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल, पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके उसे जमानत पर छोड़ दिया है। वहीं, बरामद अंगों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें- Animal Worldwide Collection Day 7: चीते की रफ्तार से दौड़ी 'एनिमल', 'टाइगर 3' के बाद अब ये फिल्म बनेगी शिकार
क्या होता है वन्य प्राणी उत्पाद इंद्रजाल और हाथाजोड़ी?
वन्य प्राणी के अंगों को बेचने का कारोबार बहुत पुराना है। वन्य जीवों के अंगों को ही उत्पाद कहा जाता है। इनमें से एक होता है इंद्रजाल।
वन्य जीव के अंग 'इंद्रजाल' का अर्थ होता है वन्यजीवों के अंगों (जैसे कि दांत, नाखून, या अन्य शरीर के अंग) का उपयोग करके बनाया गया इंद्रजाल। वहीं, समुद्री पौधा कोरल को भी इंद्रजाल कहते हैं।
यह एक प्रकार का तांत्रिक या जादुई उपकरण माना जाता है, जिसका उपयोग कुछ लोग तंत्र-मंत्र और गुप्त आध्यात्मिक कार्यों में करते हैं।
इसके अलावा, 'हाथाजोड़ी' (गोह के शरीर का एक अंग) भी वन्यजीवों से संबंधित वस्तु है, जिसका उपयोग तंत्र-विद्या में किया जाता है।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद: पतंग उड़ाते समय छत से गिरकर किशोर की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।