Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad Pollution: खतरनाक स्थिति में पहुंचा AQI, 368 रहा औसत; सेक्टर-11 की हवा सबसे जहरीली

    By Abhishek SharmaEdited By: Pooja Tripathi
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 06:40 PM (IST)

    औद्योगिक जिले की आबोहवा में लगातार प्रदूषण घुल रहा है। बृहस्पतिवार को फरीदाबाद व बल्लभगढ़ का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद गंभीर स्थिति पहुंच गया। फरीदाबाद का एक्यूआई 368 और बल्लभगढ़ का 323 दर्ज किया। आसमान में छाए हल्के बादल और स्माग देखते हुए अभी फिलहाल कोई राहत उम्मीद नहीं दिख रही है।

    Hero Image
    फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर बिगड़ा। जागरण

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। औद्योगिक जिले की आबोहवा में लगातार प्रदूषण घुल रहा है। बृहस्पतिवार को फरीदाबाद व बल्लभगढ़ का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद गंभीर स्थिति पहुंच गया।

    फरीदाबाद का एक्यूआई 368 और बल्लभगढ़ का 323 दर्ज किया। आसमान में छाए हल्के बादल और स्माग देखते हुए अभी फिलहाल कोई राहत उम्मीद नहीं दिख रही है। इससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ के साथ बेचैनी और चिड़चिड़ेपन की शिकायतें बढ़ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर की हवा पिछले कुछ दिनों से काफी खराब होती जा रही है। पिछले कुछ दिनों के अपेक्षा बृहस्पतिवार को अधिक स्माग छाया रहा।

    यह भी पढ़ें: Faridabad: चैंबर के सामने खाली पड़ी जमीन पर अपने दावे को लेकर वकीलों ने शुरू की हड़ताल, पुलिस ने रुकवाया था काम

    सुबह से स्माग की स्पष्ट दिखाई दे रहा था और शाम को यह अधिक हो गया। हवा नहीं चलने की वजह से स्माग वातावरण में ही बना रहा। इसके चलते दो पहिया वाहन चालकों एवं पैदल चलने वालों को आंखों में जलन का एहसास हुआ।

    दावों तक सीमित नगर निगम

    नगर निगम अधिकारी भले ही एंटी स्माग गन चलाने और पानी के छिड़काव लाख दावे करें, लेकिन जिले में छाया स्माग नगर निगम की कार्य प्रणाली को जाहिर करने के लिए पर्याप्त हैं। निगम अधिकारियों का प्रदूषण के प्रति उदासीन रवैये की वजह से सेक्टर-11 की हव सबसे जहरीली रही।

    यह भी पढ़ें: फरीदाबाद में छात्रा की डिजिटली गिरफ्तारी, साइबर ठगों ने इस तरह लड़की से ठग लिए ढाई लाख

    वायु गुणवत्ता सूचकांक 408 दर्ज किया। इसके अलावा सेक्टर-16ए की हवा सबसे दूषित रहा। यहां का एक्यूआई 381 दर्ज किया। वहीं सेक्टर-30 का 354 और एनआइटी का 328 एक्यूआई दर्ज किया।

    प्रदूषण का प्रभाव प्रत्येक व्यक्ति पर पड़ रहा है। इससे बचाव के लिए लोगों को स्वयं ही अपना ध्यान रखना होगा। मास्क लगाए, सुबह की सैर से बचे, हृदय, हाई बीपी, अस्थमा, एलर्जी अपना विशेष ध्यान रखें और स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाए। इसके अलावा लोगों में चिड़चिड़ापन भी बढ़ना स्वाभाविक हैं।आंखों में जलन होने पर तुरंत नेत्र रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें।- डॉ.अरविंद मिंज, जनरल मेडिसिन