Faridabad: चैंबर के सामने खाली पड़ी जमीन पर अपने दावे को लेकर वकीलों ने शुरू की हड़ताल, पुलिस ने रुकवाया था काम
सेक्टर-12 में चैंबर इमारत के सामने खाली जगह पर अपने दावे को लेकर वकीलों ने हड़ताल शुरू कर दी है। खाली पड़ी जमीन पर वकील अपने लिए शेड बनाना चाहते हैं। कब्जे को लेकर बुधवार को वकील और पुलिस के बीच विवाद हो गया। दरअसल बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार सुबह इस जमीन के एक हिस्से पर चहारदीवारी का काम शुरू करा दिया गया था।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सेक्टर-12 में वकीलों के चैंबर के सामने खाली पड़ी जमीन पर कब्जे को लेकर बुधवार को वकील और पुलिस के बीच विवाद हो गया। बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार सुबह इस जमीन के एक हिस्से पर चहारदीवारी का काम शुरू करा दिया गया था।
एसोसिएशन यहां वकीलों की सीटाें के लिए प्लेटफार्म बनवाना चाह रही है। इसकी सूचना मिलने पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सर्वे शाखा के जेई पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए।
काफी देर तक पुलिस और वकीलों के बीच नोंकझोंक हुई। इसके बाद काम रुकवा दिया गया। मौके पर काफी पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। अब वकील बृहस्पतिवार को इस बारे में बैठक करेंगे और तय करेंगें कि आगे क्या करना है।
प्रशासन को अलाट है साढ़े चार एकड़ जमीन, वकील जता रहे अपना हक
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के जेई प्रेम प्रकाश का कहना है कि वकीलों के चैंबर के सामने प्राधिकरण की करीब साढ़े चार एकड़ जमीन है। इस जमीन को जिला प्रशासन को अलाट किया हुआ है। इस पर बिना अनुमति के कोई काम नहीं किया जा सकता।
बुधवार को पता चला कि इस जमीन के एक हिस्से में वकील वकीलों के बैठने के लिए चहारदीवारी करा रहे हैं। इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। इसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में जिला नगर योजनाकार एन्फोर्समेंट राजेंद्र शर्मा को नियुक्त किया गया।
एसीपी सेंट्रल राजीव कुमार की अगुवाई में काफी पुलिसबल काम रुकवाने पहुंच गया। बार के प्रधान राजेश बैसला, महासचिव ओमदत्त कौशिक, ओपी शर्मा, जयप्रकाश भाटी, कपिल पाराशर ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया और कहा कि जमीन पर उनका हक है।
वकील कंवर राकेश, दीपक शर्मा, श्योराज बैसला, महेंद्र गर्ग, ज्ञानेंद्र खटाना, एलएन पाराशर ने भी पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान वकीलों ने जिला नगर योजनाकार एन्फोर्समेंट राजेंद्र शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की और तरह-तरह के आरोप लगाए।
प्रधन राजेश बैसला ने बताया कि वह यहां वकीलों के बैठने की जगह जरूर बनवाएंगे। वकीलों के बैठने के लिए जगह नहीं बची है। उधर सेंट्रल थाना प्रभारी रणबीर सिंह का कहना है कि उनके पास इस जमीन पर कब्जे की शिकायत आई है। इसलिए काम रुकवाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।