Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad News: छात्र की हत्या के आरोप में तीन नाबालिगों सहित सात गिरफ्तार, छोटी-सी बात पर हुआ था विवाद

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Mon, 09 Oct 2023 11:55 AM (IST)

    जिले में एक छात्र की हत्या मामले में तीन नाबालिगों समेत सात छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि दक्ष हत्या मामले में तीन नाबालिगों सहित छह आरोपियों को कल रात पकड़ लिया था जबकि एक आरोपी को आज पकड़ लिया है। साथ ही पुलिस ने बताया कि हम मामले में अन्य संदिग्धों को गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रहे हैं।

    Hero Image
    Faridabad News: छात्र की हत्या के आरोप में तीन नाबालिगों सहित सात गिरफ्तार।

    पीटीआई, फरीदाबाद। पुलिस ने छात्र की हत्या मामले में तीन नाबालिगों समेत सात छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने ये कार्रवाई रविवार को हुई छात्र की मौत के बाद गुस्साए परिजनों द्वारा किए हंगामे के बाद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने इस संबंध में बताया कि 17 वर्षीय एक छात्र की हत्या मामले में सात आरोपित छात्रों को पकड़ा है। इस हत्याकांड में सात छात्रों समेत तीन नाबालिग छात्र भी शामिल हैं।

    मामले के जांच अधिकारी ने बताया कि छात्र की हत्या मामले में तीन नाबालिगों सहित छह आरोपियों को कल रात पकड़ लिया था, जबकि एक आरोपी को आज पकड़ लिया है। हम मामले में अन्य संदिग्धों को गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रहे हैं।

    दक्ष के पिता ने पुलिस पर लगाए आरोप

    दक्ष की मौत के बाद उसके परिजनों ने पुलिस पर मामले में निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए रविवार को प्रदर्शन किया। दक्ष के पिता विपिन कुमार ने पुलिस पर आरोप कहा कि कुछ आरोपियों की पहचान हो गई है, लेकिन उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Faridabad: धक्का-मुक्की कर आरोपित को छुड़ा ले गए परिजन, देखती रह गई पुलिस की टीम

    28 सितंबर को हुआ था झगड़ा

    जवाहर कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति का 15 वर्षीय बेटा एनआइटी स्थित निजी स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। 28 सितंबर को उसके स्कूल में ही पढ़ने वाले छात्रों के साथ विवाद हो गया था। उक्त छात्रों ने बाहर से भी कुछ लड़के बुला लिए थे।

    आरोप है कि सभी ने 11वीं कक्षा के छात्र पर रॉड व डंडों से हमला कर लहूलुहान कर दिया था। गंभीर रूप से घायल किशोर छात्र उस दिन से ही निजी अस्पताल में उपचाराधीन था और आईसीयू में वेंटिलेटर पर था। इस झगड़े की 29 सितंबर को थाना कोतवाली पुलिस ने पिता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

    पुलिस के अनुसार, तब जानलेवा हमला करने के आरोप में तीन बालिग और तीन नाबालिग आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। इधर, शनिवार रात को जब किशोर छात्र की मौत हो गई थी तो पुलिस ने मुकदमे को हत्या की धाराओं में परिवर्तित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    यह भी पढ़ें: Faridabad News: 11वीं कक्षा के घायल छात्र की हुई मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम