Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad: धक्का-मुक्की कर आरोपित को छुड़ा ले गए परिजन, देखती रह गई पुलिस की टीम

    By Subhash DagarEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Fri, 06 Oct 2023 03:59 PM (IST)

    अदालत के आदेश पर आरोपित को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर ओल्ड फरीदाबाद बसलेवा कालोनी में लोगों ने हमला कर दिया। लोग आरोपित को पुलिस टीम के कब्जे से छुड़ा कर ले गए।हवलदार अजीत सिंह ने थाना भुपानी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ओल्ड फरीदाबाद बसेलवा के रहने वाले आरोपित ओमप्रकाश भाटी को जेएमआइसी की अदालत ने भगोड़ा घोषित किया हुआ है। खतरनाक किस्म का अपराधी है।

    Hero Image
    Faridabad: धक्का-मुक्की कर आरोपित को छुड़ा ले गए परिजन।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। अदालत के आदेश पर आरोपित को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर ओल्ड फरीदाबाद बसलेवा कालोनी में लोगों ने हमला कर दिया। लोग आरोपित को पुलिस टीम के कब्जे से छुड़ा कर ले गए।

    हवलदार अजीत सिंह ने थाना भुपानी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ओल्ड फरीदाबाद बसेलवा कालोनी के रहने वाले आरोपित ओमप्रकाश भाटी को जेएमआइसी की अदालत ने भगोड़ा घोषित किया हुआ है। खतरनाक किस्म का अपराधी है।

    इस बारे में मुखबिर ने बताया कि ओमप्रकाश भाटी अपने घर बैठा हुआ है। उसे छापा मारकर दबोचा जा सकता है। थाना प्रबंधक भुपानी के उपनिरीक्षक सतपाल, सिपाही अनिल ने मिलकर उसके घर पर छापा मार दिया। उसे अदालत के वारंट दिखाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस टीम पर आरोपित के परिजनों ने किया हमला

    आरोपित ने कहा कि वह अदालत के किसी भी वारंट को नहीं मानता। ओमप्रकाश भाटी ने शोर मचा कर अपने भाई हरपाल भाटी, बेटा अभय भाटी, पत्नी गुंजन, भतीजा कुनाल भाटी व 10 अन्य लोगों को मौके पर बुला लिया। ओमप्रकाश भाटी व उसके स्वजन ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जमकर लात-घुसा मारे और धक्का-मुक्की की। इस तरह हमलावर जाने से मारने की धमकी देकर ओमप्रकाश भाटी को उनके कब्जे से छुड़ा कर ले गए।

    यह भी पढ़ें: फरीदाबाद में ढाई महीने से दवा के लिए परेशान हो रहे हैं टीबी रोगी, चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर हंगामा

    पुलिस ने हवलदार अजीत की शिकायत पर आराेपित ओमप्रकाश भाटी व उसके अन्य स्वजन के खिलाफ ड्यूटी के दौरान मारपीट व अभद्र व्यवहार करने तथा जान से मारने की धमकी देने और सरकारी काम-काज में बाधा पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: Car Showroom Robbery: फरीदीबाद में कार के दो शोरूम में डाका, लॉकर से 30 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी

    comedy show banner
    comedy show banner