Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Showroom Robbery: फरीदीबाद में कार के दो शोरूम में डाका, लॉकर से 30 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी

    By Subhash DagarEdited By: Geetarjun
    Updated: Wed, 04 Oct 2023 05:36 PM (IST)

    राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कार के दो शोरूम से कोई 30 लाख 2695 रुपये चुराकर ले गया। सेक्टर-5 स्थित प्राइम महेंद्रा के कार शोरूम के प्रबंधक वरण चावला ने थाना सेक्टर-8 पुलिस को इस मामले में शिकायत दी। जिसमें बताया गया कि तीन अक्टूबर को सुबह नौ बजे कैशियर के केबिन का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो लाकर टूटा हुआ था।

    Hero Image
    फरीदीबाद में कार के दो शोरूम में डाका, लॉकर से 30 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कार के दो शोरूम से कोई 30 लाख 2695 रुपये चुराकर ले गया। सेक्टर-5 स्थित प्राइम महेंद्रा के कार शोरूम के प्रबंधक वरण चावला ने थाना सेक्टर-8 पुलिस को इस मामले में शिकायत दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें बताया गया कि तीन अक्टूबर को सुबह नौ बजे कैशियर के केबिन का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो लाकर टूटा हुआ था और लॉकर में रखे हुए 27 लाख रुपये गायब थे।

    हुंडई के शोरूम से हुई चोरी

    इसी तरह से हुंडई के शोरूम के प्रबंधक बीर सिंह ने थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके कैशियर के केबिन में रखा सेफ बॉक्स टूटा हुआ था। इसमें रखे हुए तीन लाख 695 रुपये गायब थे।

    सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

    पुलिस ने दोनों घटनाओं में चोरी का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी नवीन कुमार का कहना है कि वे दोनों शोरूम में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फोटो खंगाल रहे हैं। जल्दी ही चोरों का पता लग जाएगा।

    ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में ढाई महीने से दवा के लिए परेशान हो रहे हैं टीबी रोगी, चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर हंगामा

    शोरूम में काम करने वाले पूर्व कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं। क्योंकि उन्हें ये पता है कि शोरूम या लाकर में नकदी रहती है। बाहर के किसी व्यक्ति को क्या पता कहां पर लाकर और सेफ्टी बाक्स रखे हुए हैं। चौकीदार भी रहते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner