Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad News: 11वीं कक्षा के घायल छात्र की हुई मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sun, 08 Oct 2023 12:58 PM (IST)

    एनआईटी फरीदाबाद के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाले 11वीं के छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद गुस्साएं परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जमा की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा कर जाम खुलवाया।

    Hero Image
    Faridabad News: 11वीं कक्षा के घायल छात्र की हुई मौत।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। एनआईटी फरीदाबाद के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाले 11वीं के छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद गुस्साएं परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जमा की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा कर जाम खुलवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झगड़ें में घायल हो गया था छात्र

    जानकारी के मुताबिक, 28 सितंबर को 15 वर्षीय छात्र का अपने स्कूल के अन्य छात्रों के साथ झगड़ा हो गया था, जिसमें छात्र घायल हो गया था। घायल छात्र का इलाज अस्पताल में चल रहा था, लेकिन शनिवार रात छात्र की मौत हो गई।

    Faridabad

    इसके बाद गुस्साए परिजनों और जवाहर कॉलोनी के स्थानीय निवासियों ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए बादशाह खान चौक पर चारों ओर का रास्ता रोक दिया।

    यह भी पढ़ें: Car Showroom Robbery: फरीदीबाद में कार के दो शोरूम में डाका, लॉकर से 30 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी

    मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल

    परिजनों द्वारा लगा जाम की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को समझा-बुझा कर जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Faridabad: धक्का-मुक्की कर आरोपित को छुड़ा ले गए परिजन, देखती रह गई पुलिस की टीम

    comedy show banner
    comedy show banner