Faridabad News: 11वीं कक्षा के घायल छात्र की हुई मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
एनआईटी फरीदाबाद के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाले 11वीं के छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद गुस्साएं परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जमा की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा कर जाम खुलवाया।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। एनआईटी फरीदाबाद के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाले 11वीं के छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद गुस्साएं परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जमा की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा कर जाम खुलवाया।
झगड़ें में घायल हो गया था छात्र
जानकारी के मुताबिक, 28 सितंबर को 15 वर्षीय छात्र का अपने स्कूल के अन्य छात्रों के साथ झगड़ा हो गया था, जिसमें छात्र घायल हो गया था। घायल छात्र का इलाज अस्पताल में चल रहा था, लेकिन शनिवार रात छात्र की मौत हो गई।
इसके बाद गुस्साए परिजनों और जवाहर कॉलोनी के स्थानीय निवासियों ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए बादशाह खान चौक पर चारों ओर का रास्ता रोक दिया।
यह भी पढ़ें: Car Showroom Robbery: फरीदीबाद में कार के दो शोरूम में डाका, लॉकर से 30 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी
मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल
परिजनों द्वारा लगा जाम की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को समझा-बुझा कर जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Faridabad: धक्का-मुक्की कर आरोपित को छुड़ा ले गए परिजन, देखती रह गई पुलिस की टीम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।