Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad Crime: महिला ने मरीज बनकर अस्पताल मालिक से बढ़ाई नजदीकी, फिर झटके 1.16 करोड़

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 06:36 PM (IST)

    फ़रीदाबाद में एक निजी अस्पताल के मालिक को महिला ने इलाज के बहाने नज़दीकी बढ़ाकर और निवेश का लालच देकर 1.16 करोड़ रुपये का चूना लगाया। पुलिस ने महिला समेत सात लोगों पर मामला दर्ज किया है। आरोपितों ने धार्मिक भावनाओं और सहानुभूति का इस्तेमाल कर अस्पताल मालिक को अपने जाल में फंसाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    मरीज बनकर अस्पताल मालिक से बढ़ाई नजदीकी, फिर लगाया 1.16 करोड़ का चूना

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। शहर के निजी अस्पताल मालिक से पहले एक महिला ने इलाज कराने के बहाने नजदीकी बढ़ाई। फिर उन्हें मार्केट में निवेश पर मोटी कमाई का झांसा देकर 1.16 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। पुलिस ने अस्पताल मालिक की शिकायत पर महिला सहित सात लोगों पर मामला दर्ज किया है। इसमें आरोपित सारिका जैम्स, मनीष मोबार, कपिल, हेमलता, हंसिका, सुरेश हिंगोरानी व अलका जैन शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन बार अस्पताल में हुए भर्ती

    एनआईटी पांच सेंट्रल ग्रीन में रहने वाले अनुज ढींगरा करीब सात साल से वेदांता नाम से अस्पताल चलाते हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2021 में उनके अस्पताल में सेक्टर-नौ के रहने वाले राजकुमार इलाज के लिए आए थे। इसके बाद वह करीब तीन बार अपना इलाज कराने को लेकर अस्पताल में दाखिल हुए।

    बिजनेस में बढ़ोतरी के लिए करवाई पूजा

    राजकुमार के साथ उनकी पत्नी सारिका देखरेख के लिए मौजूद रहती थी। सारिका ने अनुज से बातचीत में यह जानकारी हासिल कर ली कि वह धार्मिक प्रवृति का व्यक्ति है। ऐसे में सारिका ने अनुज को अपने जाल में फंसाने के लिए कहा कि वह पूजा पाठ करती है। वह उसके लिए भी अनुष्ठान कर सकती है। जिससे उनके बिजनेस में बढ़ोतरी हो जाएगी। अनुज ने सारिका को पूजा करवाने के लिए सहमति दे दी।

    यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में ऑफिस के सामने शराब पीने से मना करने पर भड़के शराबी, प्राॅपर्टी डीलर का फोड़ दिया सिर

    बहाने से अस्पताल आने जाने लगी

    पूजा को लेकर उन्होंने सारिका को 51 हजार रुपये भी दिए। पूजा के बाद भी सारिका अक्सर किसी न किसी बहाने से अस्पताल आने जाने लगी। जुलाई 2023 में उसने अपनी बेटी हंसिका को भी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया। फिर खुद भी इंफेक्शन को लेकर अस्पताल में दाखिल हुई। इस दौरान सारिका ने अनुज की सहानुभूति हासिल कररने के लिए बताया कि उनके पति का देहांत हो गया है। उनको घर खर्च चलाने में परेशानी हो रही है।

    बिल भी माफ करवा लिया

    इसी बहाने सारिका ने अपना इलाज का बिल भी माफ करवा दिया। सितंबर 2023 में सारिका फिर अनुज के अस्पताल में आई। उसके साथ मनीष नाम का युवक भी था। सारिका ने बताया कि उसने मनीष से शादी कर ली है। मनीष अलग-अलग कंपनियों में निवेश को लेकर काम करता है। मनीष ने अनुज को अलग-अलग कंपनियों के प्रोफाइल भी दिखाए।

    यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में पति से झगड़े के बाद बेटी संग ड्रेन में कूदी महिला, गौछी ड्रेन ले चुकी है तीन युवकों की जान

    1.16 करोड़ रुपये ट्रांसफर कराए

    वहीं, निवेश के जरिए मोटी कमाई करने वाले फर्जी लोगों के नाम भी गिनाए। इसके साथ मनीष ने कहा कि वह जिन कंपनियों के लिए काम करता है। उनका माल चीन और नेपाल में एक्स्पोर्ट होता है। इसके बाद अस्पताल मालिक ने झांसे में आते हुए मनीष के बताए खाते पर 1.16 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए।

    निवेश के बाद मनीष और सारिका ने अस्पताल में आना बंद कर दिया। अनुज का फोन उठाना भी बंद कर दिया। जिससे उनको अहसास हो गया कि उनके साथ ठगी हुई है। एसजीएम नगर थाना पुलिस ने इसमें सात लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपितों की तलाश कर रही है।

    यह भी पढ़ें- महिला करती थी 'मेंटल टॉर्चर', टेलर ने खाया जहर, आत्महत्या के लिए उकसाने की FIR दर्ज