महिला करती थी 'मेंटल टॉर्चर', टेलर ने खाया जहर, आत्महत्या के लिए उकसाने की FIR दर्ज
बल्लभगढ़ के जाजरू गांव में थान सिंह नामक एक दर्जी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई ने एक महिला सहकर्मी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है जिससे तंग आकर थान सिंह ने यह कदम उठाया। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ के जाजरू गांव में एक दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। गांव के निवासी थान सिंह (32) ने 7 सितंबर की शाम अपनी टेलर की दुकान पर जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। थान सिंह की मलेरना रोड पर एक छोटी सी टेलरिंग दुकान थी, जहां वह पिछले कई वर्षों से मेहनत और लगन से काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने यह कदम एक महिला से तंग आने के बाद उठाया है
मृतक थान सिंह की मलेरना रोड पर एक छोटी सी टेलरिंग दुकान थी। उनके भाई सोनू ने पुलिस को बताया कि दुकान पर करीब दो साल से एक महिला सहकर्मी के रूप में काम कर रही थी। सोनू का आरोप है कि यह महिला उनके भाई को फोन पर लगातार परेशान करती थी और मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी। इस मानसिक तनाव को न सह पाने के कारण थान सिंह ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
घटना के दिन, थान सिंह ने अपनी दुकान पर ही जहरीला पदार्थ निगल लिया। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें सेक्टर-8 के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उनकी जान बचाने की पूरी कोशिश की। दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना ने उनके परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ा दी।
थाना आदर्श नगर पुलिस ने सोनू की शिकायत पर उक्त महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेजा, जहां जांच के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। जांच के आधार पर सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।