Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोर को कुचलने वाले की तलाश में मेरठ पहुंची फरीदाबाद पुलिस, मकान में लगा मिला ताला

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 02:29 PM (IST)

    फरीदाबाद पुलिस मिर्जापुर गांव में स्कोर्पियो द्वारा किशोर को कुचलने के मामले में आरोपित की तलाश में मेरठ पहुंची लेकिन आरोपित फरार मिला। कार फुरकान के नाम पर पंजीकृत है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है। मृतक तरुण शर्मा छठी कक्षा का छात्र था और ट्यूशन से लौटते समय हादसे का शिकार हुआ।

    Hero Image
    पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। मिर्जापुर गांव में स्कॉर्पियो कार द्वारा ट्यूशन जा रहे किशोर को कुचलने के मामले में आरोपित की तलाश में पुलिस रविवार को मेरठ पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। मकान पर ताला लगा हुआ था।

    शायद उसे पता लग गया था कि उसकी कार से हादसा हो गया है। इसलिए वह पहले ही फरार हो गया। कार मेरठ निवासी फुरकान के नाम पंजीकृत है। फुरकान के पकड़े जाने पर ही पता चलेगा कि कार को कौन चला रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक की गई जांच में सामने आया है कि फुरकान की मिर्जापुर में दुकानें हैं। इसलिए वह यहां किसी काम से आया था। कार में दो-तीन युवक भी बैठे हुए थे। क्योंकि मौके पर जो फुटेज सामने आई है, उसमें आगे दो युवक बैठे दिखाई दे रहे हैं। एक-दो युवक पीछे भी हो सकते हैं।

    अभी पुलिस इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है कि चालक कौन है। यह मामला थाना सदर बल्लभगढ़ ने दर्ज किया गया है। बता दें मिर्जापुर गांव निवासी राजेश शर्मा सिक्योरिटी गार्ड हैं। उनका 12 साल का बेटा तरुण शर्मा छठी कक्षा में पढ़ता था। वह शुक्रवार की शाम को ट्यूशन पढ़ कर आ रहा था।

    तभी एक काले रंग की स्कॉपियो कार आई और उसने तरुण को टक्कर मारी, कुछ दूर घसीटा और फिर दीवार से टकरा गई। जिससे किशोर नाली में गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार का नंबर एचआर 51सीडी 6559 पता लगा है।

    आइएमटी पुलिस चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह का कहना है कि यह कार नीमका के कपिल नामक व्यक्ति की थी, जिसने इसे मेरठ के रहने वाले फुरकान को बेचा था।

    यह भी पढ़ें- फरीदाबाद के मिर्जापुर में 12 साल के बच्चे को स्कॉर्पियो ने कुचला, पूरा गांव शोक में डूबा

    यह भी पढ़ें- Faridabad Crime: पहले साथ बैठकर पी शराब, फिर 2 दोस्तों ने पीटकर तीसरे को मार डाला