Faridabad Crime: पहले साथ बैठकर पी शराब, फिर 2 दोस्तों ने पीटकर तीसरे को मार डाला
फरीदाबाद के भनकपुर गांव में शराब पीकर दो दोस्तों योगेश और पवन ने अपने ही दोस्त गुल्लू की पीट-पीट कर हत्या कर दी। तीनों पलवल के रहने वाले थे और गाड़ी में शराब पी रहे थे। झगड़े के बाद योगेश और पवन ने गुल्लू को बुरी तरह पीटा जिससे उसकी मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सेक्टर 58 थाना एरिया के भनकपुर गांव में दो युवकों ने शराब पीकर अपने ही दोस्त को पीटकर मार डाला। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस थाना सेक्टर 58 से मिली जानकारी के अनुसार, पलवल के गांव कारना के रहने वाले तीन दोस्त गुल्लू उर्फ दादा, योगेश, पवन गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे।
शनिवार रात को 12 बजे के करीब जब वह गांव भनकपुर में जाट चौक से गाड़ी में सवार हो कर जा रहे थे। इस दौरान तीनों में किसी बात का लेकर झगड़ा हो गया। योगेश और पवन ने गुल्लू उर्फ दादा को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया।
इस मारपीट में गुल्लू उर्फ दादा की मौत हो गई, जिसके बाद दोनों आरोपित मौके से फरार हो गई। सुबह लोगों ने चौक पर शव को पड़ा हुआ देखा तो पुलिस को मामले की सूचना पुलिस को दी।
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने योगेश, और पवन को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था इसकी जानकारी ली जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।