Faridabad: पत्नी ने पति पर लगाया अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप, पुलिस को सुनाई आपबीती
फरीदाबाद में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है। महिला ने दुष्कर्म का भी आरोप लगाया है। वहीं पीड़िता ने पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। आगे विस्तार से जानिए आखिर अश्लील वीडियो का यह पूरा मामला क्या है?

सुभाष डागर, फरीदाबाद। फरीदाबाद में आदर्श नगर की रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ अश्लील वीडियो वायरल करने, रुपये एंठने, आत्महत्या करने की धमकी देने और होटलों में ले जाकर दुष्कर्म करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है।
आरोपी पति पंजाब के लुधियाना जिले का रहने वाला राजकुमार बताया गया है। पीड़ित ने महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कोरोना के समय 2021 में टिक-टॉक के माध्यम से उसकी राजकुमार से बातचीत हुई थी। जब टिक-टॉक बंद हो रहा था तो आरोपी ने उसकी फेसबुक आईडी ले ली।
इसके माध्यम से उनके बीच बातचीत होने लगी। एक बार उसने मोबाइल पर बिना कपड़ों का फोटो भेजने के लिए का, लेकिन उसने नहीं भेजा। फिर एक दिन उसने बुलाया और कालका जी लेकर गया।
इसके बाद वह एक दिन सेक्टर-28 में मेट्रो स्टेशन के पास होटल में ले गया। उसे ठंडा पेय में नशीला पदार्थ पिला दिया और उसके साथ उसने दुष्कर्म किया।
इतना ही नहीं उसने उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई। उससे तीन हजार रुपये भी छीन लिए। इस तरह से आए दिन वीडियो को प्रसारित करने की धमकी देकर बुलाता और दुष्कर्म करता तथा रुपये ले लेता। एक दिन वह उसे टैक्सी में बैठाकर उत्तर प्रदेश गाजियाबाद ले गया। वहां पर उसने आर्य समाज में जबरन शादी कर ली। शादी के बाद भी वह आए दिन रुपये न भेजने पर अश्लील वीडियाे रिश्तेदारों के पास भेजने, फांसी लगाकर आत्महत्या करने धमकी देता।
वहीं, उसने मजबूर होकर अपनी मां को बताया की राजकुमार रुपये देने के लिए धमकी देता है। महिला थाना पुलिस का कहना है कि उन्होंने आरोपित को नोटिस भेज कर जांच में शामिल होने के लिए कहा था, लेकिन वह शामिल नहीं हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।