Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad: फ्लाईओवर पर दिनदहाड़े युवक का अपहरण, पुलिस ने गठित की एसआईटी

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 05:18 PM (IST)

    फरीदाबाद में बड़खल फ्लाईओवर पर दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण हुआ। कैब से जा रहे युवक को कुछ लोगों ने जबरन उतारकर गाड़ी में बिठा लिया। कैब चालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की पहचान हुई है जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने एसआईटी गठित कर दी है और पीड़ित युवक का फोन स्विच ऑफ है।

    Hero Image
    बड़खल फ्लाईओवर पर युवक का दिनदहाड़े अपहरण, एसआइटी गठित

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद में बड़खल फ्लाईओवर पर एक युवक का दिनदहाड़े अपहरण का मामला सामने आया है। युवक कैब से चांदनी चौक जा रहा था। आरोपितों ने बड़खल फ्लाईओवर के पास कैब रुकवाकर इसमें बैठे युवक को जबरन उतरवा लिया और उसे अपनी कार में बिठाकर ले गए। कैब चालक की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी फुटेज के आधार अपहरण करने वाले आरोपितों की पहचान सुमित और मोनू के रूप में हुई है। कैब चालक के अनुसार अपहरण करने के दौरान दोनों आरोपित यही दो नाम ले रहे थे। इसलिए उसने पुलिस को दोनों नाम बता दिए हैं।

    वहीं जिस युवक का अपहरण किया गया है कि उसका फोन स्विच आफ जा रहा है। पुलिस ने जब युवक के मोबाइल फोन के नंबर की जांच की तो सामने आया कि यह नंबर चांदनी चौक में कपड़े की दुकान के मालिक के नाम है। युवक ने कुछ समय तक चांदनी चौक पर कपड़े की दुकान पर काम किया था और वहीं से नंबर लिया था।

    पुलिस आयुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआइटी गठित कर दी है। डीसीपी क्राइम की अध्यक्षता में गठित एसआइटी में एसीपी क्राइम, सेक्टर-65 और सेक्टर-30 क्राइम ब्रांच हैं।

    आरपीएस सवाना सोसायटी के रहने वाले अंकित ने सेक्टर-31 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पास आठ सितंबर शाम एसआरएस रेजीडेंसी से बुकिंग आई। वह लोकेशन पर अपने ग्राहक को लेने के लिए चले गए। रेजीडेंसी में रहने वाले उपेंद्र ने चांदनी चौक जाने के लिए कैब को बुक किया था। वह उपेंद्र को लोकेशन से लेकर चांदनी चौक के लिए जाने लगे।

    इस दौरान बड़खल फ्लाईओवर पर उनकी कैब आगे कार सवार तीन युवकों ने रोक लिया। अंकित ने सोचा कि वह उसकी जान पहचान वाले हैं। लेकिन युवकों ने कैब में सवार उपेंद्र को निकाला और अपनी गाड़ी में बैठा दिया। इस दौरान उपेंद्र ने विरोध किया तो आरोपितों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। अंकित ने करीब एक किलोमीटर तक आरोपितों की कार का पीछा किया।

    इस दौरान उसने डायल 112 को भी जानकारी दी। हालांकि आरोपित कुछ दूर जाने के बाद फरार हो गए। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार उपेंद्र का फोन आफ जा रहा है। चांदनी चौक में दुकान मालिक ने पुलिस को बताया कि पीड़ित युवक मूलरूप से झारखंड के चतरा जिला का रहने वाला हैं।

    पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इस मामले में अपहरण करने वाले आरोपितों की पहचान कर ली गई है। उनकी तलाश जारी है।