Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद के मिर्जापुर में 12 साल के बच्चे को स्कॉर्पियो ने कुचला, पूरा गांव शोक में डूबा

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 12:53 PM (IST)

    फरीदाबाद के मिर्जापुर गांव में एक स्कॉर्पियो कार ने 12 वर्षीय तरुण को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के चाचा कुलदीप ने आरोप लगाया है कि स्कॉर्पियो चालक गांव का ही रहने वाला है और उसने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बच्चे को टक्कर मारी फिर उसे नाले में कुचल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    फरीदाबाद के मिर्जापुर गांव में एक स्कॉर्पियो कार ने 12 वर्षीय तरुण को कुचल दिया। फाइल फोटो

    सुभाष डागर, फरीदाबाद। मिर्जापुर गांव में एक स्कॉर्पियो कार ने 12 साल के बच्चे को कुचल दिया। मृतक के चाचा कुलदीप ने बताया है कि बच्चे का नाम तरुण है। कुलदीप का आरोप है कि स्कॉर्पियो चालक उसी गाँव का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कॉर्पियो कार के शीशे काले थे, इसलिए वह दिखाई नहीं दिया। बच्चे का शव नाले में मिला है। कुलदीप का आरोप है कि स्कॉर्पियो चालक ने तेज़ गति और लापरवाही से गाड़ी चलाकर बच्चे को टक्कर मारी। जब बच्चा गिर गया, तो स्कॉर्पियो चालक ने फिर से उस पर गाड़ी चढ़ा दी।

    इस तरह बच्चा नाले में गिर गया और वहीं उसकी मौत हो गई। कुलदीप ने इस मामले में सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मृतक का बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया है।