Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NRI महिला ने प्राॅपर्टी डीलर पर लगाया फ्लैट कब्जाने का आरोप, बिना सिग्नेचर के बनवाया दूसरे के नाम का इकरारनामा

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 01:45 PM (IST)

    फरीदाबाद में एक एनआरआई महिला ने प्रॉपर्टी डीलर पर फ्लैट कब्जाने का आरोप लगाया है। महिला ने डीलर को फ्लैट की देखभाल के लिए चाबी दी थी। आरोप है कि डीलर ने फर्जी इकरारनामा बनवाकर संपत्ति हड़प ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। प्रॉपर्टी की देखभाल के लिए दूसरों पर निर्भर रहने वाले लोगों के लिए एक सबक है।

    Hero Image
    एनआरआइ महिला ने प्रापर्टी डीलर पर लगाया फ्लैट कब्जाने का आरोप

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। अमेरिका में रहने वाली एनआरआई महिला ने प्राॅपर्टी डीलर पर अपने फ्लैट पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि उन्होंने अपना फ्लैट डीलर को केयर टेकर के रूप में दे रखा था। इसका फायदा उठाते हुए डीलर ने किसी दूसरे के नाम पर सम्पत्ति का इकरारनामा कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी इकरारनामा बनवा दिया

    अमृतसर के एवन्यू विजय नगर की मूल निवासी शीतल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका एक फ्लैट ओजोन पार्क सेक्टर 86 में है। वह अमेरिका में परिवार के साथ रहती हैं। ओजोन पार्क में कई एनआरआई रहते हैं। वह अपने फ्लैट की चाबी अपने डीलर को देकर जाते थे।

    इसी तरह उसने भी अपने फ्लैट की चाबी प्राॅपर्टी डीलर विकास को दे रखी थी। विकास उसी सोसायटी में रहता है। एनआरआई का आरोप है कि विकास ने खुद को फ्लैट का मैनेजर बताकर षड्यंत्र के तहत एक फर्जी इकरारनामा एक अन्य व्यक्ति विक्रम कुमार के साथ बनवा लिया।

    यह भी पढ़ें- झुग्गीवासियों की याचिका पर अदालत ने डीडीए-डूसिब को जारी किया नोटिस, घर नहीं देने पर दिल्ली HC ने मांगा जवाब

    कोर्ट से मांगी मदद

    इकरारनामा में पीड़िता की ओर से कोई हस्ताक्षर नहीं थे। महिला ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी पर कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए। अदालत के आदेश पर खेड़ी पुल थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। जो भी स्थिति सामने आएगी। उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

    प्रॉपर्टी का केयर टेकर बनाने से पहले करें विचार

    गौरतलब है कि यह मामला साधारण नहीं है। एनसीआर के क्षेत्रों में ऐसी कई प्रॉपर्टीज हैं जिनके मालिक देश के अन्य राज्यों या विदेश में रहते हैं। ऐसे में वे अपनी प्रॉपर्टी की देखरेख का जिम्मा किसी अन्य को सौंप देते हैं। इसी का लाभ उठाते हुए लोग फर्जीवाड़ा कर सम्पत्ति का दुरुपयोग करते हैं। इसीलिए इस तरह के मामलों में प्रॉपर्टी का केयर टेकर बनाने से पहले लोगों को विशेष जांच परख करने के बाद ही कोई निर्णय लेना चाहिये। 

    यह भी पढ़ें- HC ने कहा- 80 वर्षीय महिला के केस में देरी स्वीकार नहीं, 30 वर्ष से लंबित है मुकदमा, जानें कब आएगा आदेश