Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में स्कूल के सीसीटीवी में दिखा तेंदुआ! भड़ाना चौक पर मचा हड़कंप; लोगाें में दहशत का माहौल

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 04:21 PM (IST)

    फरीदाबाद के भड़ाना चौक पर एक सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए जैसा जानवर दिखने से दहशत फैल गई। लोगों ने पुलिस को सूचित किया और अपने घरों में तलाशी की लेकिन कोई जानवर नहीं मिला। वन विभाग को कोई शिकायत नहीं मिली है लेकिन शिकायत मिलने पर जांच करने की बात कही गई है।

    Hero Image
    सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ जैसे जानवर दिखने के बाद हड़कंप की स्थिति। जागरण

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। भड़ाना चौक स्थित निजी स्कूल के पास सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ दिखने की सूचना से हड़कंप मच गया। लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

    आसपास के तग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचित किया गया। रात करीब 12 बजे तक क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। लोग घरों में जानवर की तलाश करते रहे।

    स्थानीय लोगों ने बताया कि एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक जंगली जानवर बिल्ली पर हमला करते हुए नजर आ रहा था। लोगों के मुताबिक यह जानवर तेंदुए जैसा दिखाई दे रहा था।

    वीडियो प्रसारित होने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। देर रात तक घर में लोगों ने तलाशी की गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और मकान की तलाशी की गई, लेकिन तेंदुआ या कोई और जंगली जानवर नहीं मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं डिवीजनल वाइल्ड लाइफ ऑफिसर रामकुमार ने बताया कि इस संंबंध में कोई जानकारी नहीं है। किसी व्यक्ति ने शिकायत भी नहीं दी है। यदि शिकायत मिलेगी तो जांच की जाएगी। घनी आबादी की ओर जंगली जानवर नहीं जाते हैं।

    यह भी पढ़ें- 'अगर इस मामले में राहत दी गई तो यह होगा न्याय का मजाक', फरीदाबाद में कोर्ट ने दोषी को दी 20 साल कैद की सजा