Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को लेकर बड़ा अपडेट; इसी महीने फर्राटा भरेंगे वाहन

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 07:31 PM (IST)

    Delhi-Mumbai Expressway दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को लेकर एक गुड न्यूज है। बताया गया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का मीठापुर से कैली इंटरचेंज तक हिस्सा तैयार हो चुका है। यह हिस्सा करीब 24 किलोमीटर तक का है। इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन पीएम मोदी ने 12 फरवरी 2023 को किया था। खास बात यह है कि यह देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरा अपडेट।

    Hero Image
    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का मीठापुर से कैली इंटरचेंज तक 24 किलोमीटर का हिस्सा तैयार हो गया। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। Delhi-Mumbai Expressway फरीदाबाद में बाईपास पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का मीठापुर से कैली इंटरचेंज तक 24 किलोमीटर का हिस्सा तैयार हो गया है। 12 नवंबर को इसे वाहनों के लिए खोला जा सकता है। इसके लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी तैयारी में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद मीठापुर से ही लोग एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर पाएंगे। एक-दो दिन में कंपनी की ओर से एक्सप्रेस-वे को ट्रायल के लिए शुरू किया जाएगा, ताकि देखा जा सके कि कहां क्या कमी रह गई है।

    बता दें कि जिले की सीमा में इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य की डेडलाइन सितंबर थी, लेकिन यह पूरा नहीं हो सका। यह देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे में शुमार है। इसकी कुल लंबाई 1350 किलोमीटर है। इससे दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में आना-जाना संभव हो सकेगा।

    12 फरवरी 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन किया था। डीएनडी फ्लाईओवर से कालिंदीकुंज तक के भाग का काम मार्च 2025 तक पूरा करने का दावा है। दिल्ली से मुंबई एक्सप्रेस-वे दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर से शुरू हो रहा है। सेक्टर-62, साहुपुरा मोड़ से आगे एक्सप्रेस-वे तैयार हो गया है, आवागमन भी शुरू है।

    यहां प्रवेश व निकासी प्वाइंट

    बाईपास पर सेक्टर-30 ऐतमादपुर, सेक्टर-28, बसेलवा कॉलोनी, खेड़ीपुल, बीपीटीपी पुल के पास, सेक्टर-दो, सेक्टर-दो आईएमटी के पास प्रवेश निकास प्वाइंट बन गए हैं। इन सभी जगह अंडरपास बन गए हैं। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अंडरपास के आसपास ही प्रवेश व निकास प्वाइंट बनाए हैं।

    जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि एक्सप्रेस-वे शुरू होने से शहरवासियों को जल्द ही जाम से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने इसे खोलने के लिए एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से बाती की है। फिलहाल हाईवे पर वाहनों का काफी दबाव है। बल्लभगढ़ में अनाज मंडी और रेलवे ओवरब्रिज पर भी जाम की स्थिति बन जाती है।

    यह भी पढ़ें- Train Firing Video: दिल्ली से पुरी जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन पर फायरिंग, जांच में जुटे रेलवे के अधिकारी

    वहीं, ऐसे में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे शुरू होने से हाईवे पर भी वाहनों का दबाव कम हो जाएगा। साथ ही कनेक्टिविटी होने से नहरपार से पलवल और गुरुग्राम जाने के लिए इस बाईपास रोड का इस्तेमाल वाहन चालक कर सकते है।

    रॉन्ग साइड चलने पर होगी सख्ती

    उपायुक्त ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि लोग सर्विस लाइन पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग करते हैं। इनकी वजह से वह अपने साथ-साथ दूसरों के जीवन को भी खतरे में डाल देते हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि वह गलत दिशा में ड्राइविंग न करें। उन्होंने पुलिस विभाग को भी निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति गलत दिशा में गाड़ी चलाता है तो तुरंत उसका चालान करें।

    यह भी पढ़ें- शख्स ने अपने ही परिवार की कर डाली हत्या, तीन बच्चों और पत्नी को उतारा मौत के घाट, 10 किमी दूर मिली आरोपी की लाश