Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Firing Video: दिल्ली से पुरी जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन पर फायरिंग, जांच में जुटे रेलवे के अधिकारी

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 06:44 PM (IST)

    ओडिशा में मंगलवार को नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन पर फायरिंग की गई। घटना के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार यह घटना सुबह 945 बजे के आसपास हुई। भद्रक और बौद्धपुर सेक्शन के बीच ट्रेन संख्या 12816 नंदन कानन एक्सप्रेस के गार्ड ब्रेक पर कम से कम दो राउंड फायरिंग की गई।

    Hero Image
    ओडिशा में नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन पर फायरिंग। फोटो- ANI

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में मंगलवार को नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाकर फायरिंग की गई। फायरिंग की घटना के बाद भारतीय रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।

    शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना सुबह 9:45 बजे के आसपास हुई और इस संबंध में जानकारी खुर्दा रोड कोचिंग कंट्रोल से मिली।

    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भद्रक और बौद्धपुर सेक्शन के बीच ट्रेन संख्या 12816 नंदन कानन एक्सप्रेस के गार्ड ब्रेक पर कम से कम दो राउंड फायरिंग की गई। फायरिंग की घटना के बाद संबंधित अधिकारियों को सतर्क करने के लिए तत्काल कदम उठाए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी रेलवे पुलिस सेवा (जीआरपीएस) और स्थानीय पुलिस के साथ निकटता से समन्वय करते हुए पीसी/आरपीएफ/जेजेकेआर को ट्रेन को देखने के निर्देश दिए गए, जबकि पीसी/आरपीएफ/भद्रक को घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया।