Faridabad News: खराब रोड और अंधेरे की वजह से हुई दुर्घटना, ढाई साल की बच्ची की मौत
Faridabad News प्रशासन की लापरवाही से बृहस्पतिवार को एक मासूम की जान चली गई। खराब रोड और अंधेरे की वजह से सेक्टर-31 में बंगाल शूटिंग के पास दुर्घटना में ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची अपने माता-पिता के साथ स्कूटी पर थी।

फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। प्रशासन की लापरवाही से बृहस्पतिवार को एक मासूम की जान चली गई। खराब रोड और अंधेरे की वजह से सेक्टर-31 में बंगाल शूटिंग के पास दुर्घटना में ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची अपने माता-पिता के साथ स्कूटी पर थी।
अंधेरा होने के कारण स्कूटी सड़क में बने गड्ढे में गिर गई। प्रशासन द्वारा सड़कों की ओर ध्यान न दिए जाने पसे लोगों में नाराजगी है। साल 2014 में भी हाईवे पर ठीक इसी तरह का एक मामला सामने आया था। जब सड़क में गड्ढे की वजह से पवित्र नाम के ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई थी। पवित्र अपने माता-पिता के साथ स्कूटर पर था। गड्ढे में स्कूटर गिरने से हादसा हुआ था।
पिता की दो बेटियां
सेक्टर-18 हाउसिंग बोर्ड कालोनी के रहने वाले अंकुर अग्रवाल की सेक्टर-31 के माल में गिफ्ट की दुकान है। उनकी दो बेटियां हैं। वे हर रोज की तरह अपनी पत्नी नमिता और ढाई साल की बेटी रुतवी के साथ नौ दिसंबर को दुकान पर गए थे। वहां से वे रात को करीब 9:45 बजे दुकान बंद करके स्कूटी से घर जा रहे थे।
स्कूटी अनिंयत्रित होकर गिरी
कुछ ही दूरी पर पहुंचने पर बंगाल शूटिंग के निकट रोड क्षतिग्रस्त थी। वहां रोशनी की भी व्यवस्था नहीं थी। इस कारण स्कूटी अनियंत्रित हो गई, जिससे की मां-बेटी गिर गई। इस हादसे में दोनों घायल हो गई।
अंकुर दोनों को लेकर मेट्रो अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद नमिता को छुट्टी दे दी गई थी, जबकि रुतवी की हालत चिंताजनक थी। उन्हें अस्पताल में दाखिल कर लिया गया।
ये भी पढ़ें- Faridabad Fraud: पति को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से ली किडनी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
स्मार्ट सिटी की सड़कों की हालत खराब
बृहस्पतिवार को रुतवी की मौत हो गई। रुतवी के दादा युगल कुमार अग्रवाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी की सड़कों की हालत खराब है और उनकी पौत्री की मौत खराब सड़क और अंधेरा होने के कारण हुई है। बेटे अंकुर को रोड दिखाई नहीं दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।