Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: फरीदाबाद में फिर गरजा बुलडोजर, एक्शन से व्यापारियों में मचा हड़कंप; SDO ने दी चेतावनी

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 03:17 PM (IST)

    हरियाणा के फरीदाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर से बड़ा एक्शन हुआ है। नगर निगम की टीम ने एनआईटी एक मार्केट में तोड़फोड़ की। वहीं एसडीओ राजेश शर्मा ने चेतावनी दी है कि अगर किसी ने भी अतिक्रमण किया तो तुरंत एक्शन होगा। सीलिंग की इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    फरीदाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हुई है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। एनआईटी एक मार्केट और तिकोना पार्क में बुधवार को अतिक्रमण हटाने के लिए निगम ने बड़ी कार्रवाई की। अतिक्रमण हटाते समय निगम एसडीओ राजेश शर्मा ने चेतावनी भी दी कि अगर दोबारा दुकानदारों ने अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। सीलिंग की यह कार्रवाई दुकान खुलने से पहले ही कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदारों ने विरोध तो जताया गया, लेकिन पुलिस बल माैजूद होने की वजह से तोड़फोड़ की कार्रवाई चलती रही। अब निगम एनआईटी-दो और पांच की मार्केट में बृहस्पतिवार को सीलिंग की कार्रवाई करेगा।

    (फरीदाबाद में बुलडोजर एक्शन से मचा हड़कंप। जागरण फोटो)

    पहले तीन बार मोहलत दे चुके थे निगम अधिकारी और पुलिस

    एनआईटी एक मार्केट में निगम और पुलिस पहले तीन बार मोहलत दे चुके हैं। पिछले माह संयुक्त आयुक्त जितेंद्र गर्ग और एसीपी ट्रैफिक जितेश मल्होत्रा ने एनआईटी मार्केट और तिकोना पार्क का निरीक्षण करके दुकानदारों को दो दिन की मोहलत दी थी।

    दुकानदारों से कहा गया कि तोड़फोड़ से पहले ही वह अपना अतिक्रमण हटा ले। इसके बावजूद दुकानदारों ने सड़क को घेरे रखा। संयुक्त आयुक्त के चुनावी ड्यूटी में व्यस्त होने की वजह से कार्रवाई नहीं हो सकी।

    शाम के समय बाजार से निकलना हो जाता है मुश्किल

    एनआईटी एक मार्केट में करीब एक हजार दुकाने हैं। एनआईटी और बड़खल विधानसभा के लोग इसी मार्केट में खरीददारी करने के लिए आते हैं। त्यौहारी सीजन में मार्केट में खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ती है। मार्केट में दुकानदारों ने दोनों तरफ शेड लगाने के साथ रेहड़ी पटरी वालों को भी जगह दी है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Chunav 2025: चुनाव के लिए AAP का एक और बड़ा कदम, कार्यकर्ताओं को सौंपी ये अहम जिम्मेदारी

    इन रेहड़ी पटरी वालों से दुकानदार प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान लेते हैं। यही हाल तिकोना पार्क कार मार्केट का था। तिकोना पार्क कार मार्केट में 500 दुकान हैं। यहां पर मैकेनिक कार रिपेयरिंग के लिए सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं। दुकानदारों ने शेड लगाकर आगे तक कब्जा भी किया हुआ है।

    यह भी पढे़ं- चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला 'जाट' कार्ड, PM मोदी को चिट्ठी लिख पूछा- राजस्थान में रिजर्वेशन तो यहां क्यों नहीं?

    निगम क्षेत्र में आने वाले किसी भी बाजार में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बुधवार को एनआईटी एक मार्केट में सीलिंग की कार्रवाई की गई। अब बृहस्पतिवार और शुक्रवार को एनआईटी-दो और पांच में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी। - जितेंद्र गर्ग, संयुक्त आयुक्त नगर निगम

    दुकानदारों को निगम और पुलिस तीन बार मोहलत दे चुकी हैं, इसके बावजूद दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। यातायात व्यवस्था बनाने ट्रैफिक पुलिस का काम है। अतिक्रमण की वजह से यातायात व्यवस्था खराब हो रही थी। - जितेश मल्होत्रा, एसीपी ट्रैफिक