चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला 'जाट' कार्ड, PM मोदी को चिट्ठी लिख पूछा- राजस्थान में रिजर्वेशन तो यहां क्यों नहीं?
Jat Reservation अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से बीजेपी की केंद्र सरकार ने दिल्ली के जाट समाज के साथ धोखा किया है। केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर पूछा कि अगर राजस्थान के जाट समाज को आरक्षण मिलता है तो दिल्ली के जाट समाज को क्यों नहीं मिलता? आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने जाट समाज के रिजर्वेशन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से बीजेपी की केंद्र सरकार ने दिल्ली के जाट समाज के साथ धोखा किया है।
केंद्र की ओबीसी लिस्ट में नहीं जाट समाज
केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार की एक ओबीसी लिस्ट है, जिसमें जाट समाज आता है। लेकिन केंद्र सरकार की ओबीसी लिस्ट में जाट समाज नहीं आता है। उन्होंने कहा कि जब जाट समाज के बच्चे दिल्ली की यूनिवर्सिटी में आरक्षण (Delhi Jat Reservation) नहीं मिलता है, लेकिन दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज में जाते हैं तो उन्हें जाट समाज का आरक्षण (Jat Reservation) मिलता है।
केजरीवाल ने कहा दिलचस्प बात है कि राजस्थान के जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल किया गया है। राजस्थान के जाट समाज के लोगों आरक्षण मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के जाट समाज के बच्चे जब नौकरी के लिए जाते हैं तो उन्हें आरक्षण नहीं मिलता है।
यह भी पढे़ं- Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली की 70 सीटों पर किस पार्टी से कौन सा प्रत्याशी मैदान में... पूरी List
संदीप दीक्षित को बताया बीजेपी का मोहरा
केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) को भाजपा मोहरा बताया। कहा, जैसे भाजपा कहती है वैसे ही वो करते हैं। भाजपा ने उन्हें आप नेताओं के खिलाफ केस करने को कहा तो उन्होंने कर दिया।
यह भी पढ़ें- Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली चुनाव की तारीख का एलान, 5 को वोटिंग और 8 फरवरी को रिजल्ट
समर्थन देने वाले दल को कहा धन्यवाद
केजरीवाल ने यह भी कहा कि यह विधानसभा चुनाव आप और भाजपा के बीच है। यह चुनाव I.N.D.I.A. गठबंधन का नहीं है। जो दल हमें समर्थन दे रहे हैं, उनका धन्यवाद। केजरीवाल ने कहा मैं सिर्फ एक ही सीट से चुनाव लड़ूंगा।
केजरीवाल की प्रेस वार्ता के महत्वपूर्ण प्वाइंट्स
- अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी।
- दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल करने को लेकर चिट्ठी लिखी।
- बीजेपी ने दिल्ली के जाट समाज को धोखा दिया।
- दिल्ली में OBC दर्जा प्राप्त जाटों व सभी अन्य जातियों को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल किया जाए।
- केंद्र सरकार ने 10 साल से जाट समाज को OBC आरक्षण के नाम पर धोखा किया।
- बीजेपी ने 2015 में जाट समाज के नेताओं को घर बुलाकर वादा किया था कि दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल किया जाएगा।
- 2019 में अमित शाह जी ने जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में लाने का वादा किया।
- राजस्थान के जाट समाज के छात्रों को डीयू में रिजर्वेशन मिलना है तो दिल्ली के जाट समाज को क्यों नहीं मिलता?
- केंद्र की ओबीसी लिस्ट में न होने से दिल्ली के जाट समाज के हजारों बच्चों को डीयू में नहीं मिलता दाखिला।
- दिल्ली में ओबीसी लिस्ट में होने के बावजूद केंद्र सरकार के संस्थानों में जाटों को लाभ नहीं मिलने दे रही मोदी सरकार।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।