Bulldozer Action: जमकर गरजा बुलडोजर, एक्शन से फरीदाबाद में मचा हड़कंप; लोगों को दी गई ये सख्त चेतावनी
Bulldozer Action फरीदाबाद में एक बार फिर से अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला है। डीटीपीई राहुल सिंगला के नेतृत्व में पहुंची टीम ने अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया लेकिन टीम ने उनकी एक नहीं सुनी। डीटीपीई राहुल सिंगला ने कहा सीएलयू के लिए आवेदन करेंगे तो कार्रवाई नहीं होगी। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद जिले में अवैध रूप से विकसित हो रही रिहायशी और औद्योगिक कॉलोनियों के खिलाफ (Bulldozer Action) कार्रवाई जारी है। जिला नगर योजनाकार एन्फोर्समेंट की ओर से पूरे जिले में ऐसी कॉलोनियों चिन्हित की जा चुकी हैं। सप्ताह में चार से पांच जगह कार्रवाई की जा रही है।
साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि यदि वह कॉलोनी विकसित करना चाहते हैं तो सीएलयू लें। जानकारी के लिए विभाग में संपर्क किया जा सकता है। मंगलवार को विभाग की टीम ने पाली गांव के रकबे में विकसित हो रही अवैध औद्योगिक कॉलोनी में तोड़फोड़ की। यहां बड़े स्तर पर प्लॉटिंग की गई थी, जहां बड़े शेड बना दिए गए।
(बुलडोजर से तोड़ा गया अवैध निर्माण। जागरण फोटो)
लोगों ने तोड़फोड़ नहीं करने की अपील की
डीटीपीई राहुल सिंगला के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और तीन बड़े शेड गिरा दिए। मौके पर 12 डीपीसी तोड़ दी, जिन पर शेड का ढांचा बनाया जाता। वहीं, पर कुछ लोग मिले, जिन्होंने तोड़फोड़ नहीं करने की अपील की।
इस दौरान डीटीपीई राहुल सिंगला ने उन्हें समझाया कि यदि वह सीएलयू के लिए आवेदन करेंगे तो कार्रवाई नहीं होगी। उसने वादा किया कि वह कागजी कार्रवाई बुधवार से शुरू कर देगा। इसलिए सीएलयू के लिए जल्द आवेदन करें।
यह भी पढे़ं- बड़ी खुशखबरी: Namo Bharat Train से यात्रा हुई सस्ती; अब इतने रुपये की होगी बचत
तीन महीने में सभी अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई पूरी कर देंगे। यहां प्लाट खरीदने वाले लोगों से आग्रह है कि वह अपना पैसा व्यर्थ न करें। ऐसी कॉलोनी विकसित नहीं होने दी जाएगी। यदि किसी कॉलोनी की जानकारी लेनी है तो विभाग के कार्यालय आ सकते हैं। - राहुल सिंगला, डीटीपीई
यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025: चुनावी माहौल को भांप AAP ने बदल दी स्ट्रैटजी, BJP की घेराबंदी के लिए खड़ी कर दी 'नई टीम'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।