Faridabad में लघु सचिवालय में बम की सूचना से मचा हड़कंप, सील किया पूरा भवन; मौके पर भारी फोर्स तैनात
हरियाणा में फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में बम की सूचना मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। बम की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने पूरे भवन को सील कर दिया है और बम निरोधक दस्ता बुलाया गया है। जांच पूरी होने तक किसी को भी सचिवालय के अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद में सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। प्रशासन ने पूरे भवन को सील कर दिया है। बम निरोधक दस्ता बुलाए गए हैं।
किसी को भी अंदर-बाहर नहीं जाने दिया जा रहा
बताया गया कि फिलहाल बम निरोधक दस्ता लघु सचिवालय के अंदर जांच कर रहे हैं। जो लोग सचिवालय के अंदर हैं, उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है और जो बाहर हैं उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।
(बम की सूचना के बाद पूरे भवन को सील कर दिया गया। जागरण फोटो)
मौके पर भारी फोर्स तैनात
वहीं, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। लघु सचिवालय के सभी प्रवेश द्वारों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। बम है या नहीं यह जांच पूरी होने के बाद ही कहा जा सकता है।
सचिवालय के बाहर लगी लोगों की भीड़
हालांकि, सचिवालय के बाहर जमा भीड़ से ऐसे लग रहा है कि जैसे यह पुलिस प्रशासन की तरफ से मॉक ड्रिल की जा रही हो। बताया गया कि लघु सचिवालय में विस्फोटक पदार्थ होने की सूचना किसी ने उपायुक्त के मेल पर भेजी थी।
यह भी पढ़ें- Haryana News: एक्शन में हरियाणा सरकार, कैबिनेट मंत्री ने बिजली और पानी को लेकर दिया बड़ा आदेश
क्या थाना प्रभारी?
थाना सेंट्रल प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि फिलहाल हमारा बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्ता दस्ता, क्राइम की टीम, साइबर स्टाफ जांच में जुटा हुआ है। अभी कुछ नहीं मिला है। जांच पूरी होने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।
(थाना प्रभारी सुनील कुमार। जागरण फोटो)
यह भी पढ़ें- Kolkata: इंडियन म्यूजियम में बम की अफवाह, लोगों में मचा हड़कंप; जांच में जुटे अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।