Haryana News: एक्शन में हरियाणा सरकार, कैबिनेट मंत्री ने बिजली और पानी को लेकर दिया बड़ा आदेश
Faridabad News मानसून की तैयारियों को लेकर फरीदाबाद में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने अहम बैठक की। बैठक में जलभराव रोकने नालों की सफाई और बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने पर चर्चा हुई। मंत्रियों ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मानसून से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। इस स्टोरी के माध्यम से पढ़िए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। मानसून की तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने नगर निगम सहित बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। सेक्टर-16ए सर्किट हाउस में हुई बैठक में मानसून की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
अधिकारियों को यह भी सख्त हिदायत दी गई कि वह पार्षदों के साथ तालमेल बनाकर काम करें। ताकि विकास कार्य तेज गति से चलता रहे। उन्होंने कहा कि विभाग के प्रयास परिणाम तक पहुंचने चाहिए।
ऐसा तभी हो सकता है जब विकास कार्याें को समय रहते पूरा कर लिया जाए। कई प्रोजेक्ट अनावश्यक रूप से खिंचते रहते हैं। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है। अब कई भी प्रोजेेक्ट लेट हुआ तो संबंधित अधिकारी से जवाब मांगा जाएगा।
मानसून से पहले जलभराव रोकने की हो पूरी व्यवस्था
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मानसून से पहले जलभराव रोकने की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। लोगों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय रहते हुए नाले की सफाई करवा दी जाए।
सेक्टर-16ए सर्किट हाउस में नगर निगम और बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर। उनके साथ बैठे हुए अतिरिक्त आयुक्त गौरव अंतिल और संयुक्त आयुक्त दिविजा। सौ. डीपीआरओ
इसके साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि वर्षा के समय पावर कट, खुली तारों से करंट लगने के मामले सामने आते हैं। इसको समय रहते ही दुरुस्त किया जाए। बिजली विभाग पूरी तरह से आपात स्थिति के लिए तैयार रहे। सभी आवश्यक उपकरणों को बिजली विभाग अपने स्टोर में रखे।
मंडियों में गेहूं की माप-तोल आढ़ती ठीक तरीके से कराएं : नागर
वहीं पर बता दें कि खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने आढ़तियों से कहा है कि वह मंडी में गेहूं की माप-तोल ठीक तरीके से करें। ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। अधिकारी भी कोशिश करें कि सरकारी खरीद नियमानुसार संपन्न हो। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी किसानों के हितों का सबसे अधिक ध्यान रखते हैं।
मंत्री नागर बुधवार को तिगांव अनाज मंडी में किसानों और आढ़तियों से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू करते समय बातचीत कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गेहूं की मापतौल पूरी पारदर्शिता से होनी चाहिए। मंडियों में किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए।
यदि अव्यवस्था की शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस दौरान खरीद प्रक्रिया, भंडारण व्यवस्था, साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया।
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर तिगांव मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू करते समय गुणवत्ता की जांच करते हुए। जागरण
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को उनकी फसल का भुगतान तय समय सीमा के भीतर करें। किसान को अपनी उपज का पैसा पाने के लिए अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़ेगा। मंडी में आने वाले किसानों के लिए ठंडा पेयजल, छायादार स्थान और साफ-सफाई होनी चाहिए।
मंडी की आढ़त एसोसिएशन के प्रधान श्रीपाल व आढ़तियों में हरि चंद नागर ,अमन नागर ,अजय नागर ,मंगेश कुमार गोयल,मास्टर दयाराम अधाना, उदय नरवत, डीएफसी आफिस से अंकित हुड्डा, आशीष, जगबीर अधाना, विपुल नागर, श्रीपाल शर्मा शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।