Faridabad Crime: बिहार से फरीदाबाद वकील बनने आया छात्र, 13वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान; परिवार में पसरा मातम
फरीदाबाद के ग्रीनफील्ड कॉलोनी स्थित ओमेक्स सोसायटी की बहुमंजिला इमारत की 13वीं मंजिल से एलएलबी के छात्र दिव्यांशु ने कूदकर जान दे दी। दिव्यांशु मूलरूप से बिहार के पटना स्थित कदमकुंआ का रहने वाला था। वह माता-पिता का इकलौता बेटा था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस जांच में जुट गई है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। ग्रीनफील्ड कॉलोनी स्थित ओमेक्स सोसायटी की बहुमंजिला इमारत की 13वीं मंजिल से एलएलबी के छात्र दिव्यांशु ने छलांग लगा दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दिव्यांशु मूलरूप से बिहार के पटना स्थित कदमकुंआ का रहने वाला था। वह मानव रचना यूनिवर्सिटी का बीए-एलएलबी की प्रथम वर्ष का छात्र था।
पीड़ित सोसायटी में अपनी माता के साथ रहता था। वह माता-पिता का इकलौता बेटा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें- Faridabad News: बदमाशों ने घर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, मौत
मृतक के पिता निजी बैंक में प्रबंधक
मृतक के पिता विरेश कुमार पटना स्थित एक निजी बैंक में प्रबंधक हैं। वह हाल ही में पटना से फरीदाबाद परिवार से मिलने आए थे। पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शनिवार सुबह करीब आठ बजे दिव्यांशु अपने फ्लैट में एसी के लिए खोली गई खिड़की से छलांग लगा दी। वह जिस समय नीचे गिरा, सोसाइटी में कई लोग सुबह की सैर कर रहे थे। उसे गिरता देख उनमें अफरा-तफरी मच गई।
आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं
सूरजकुंड थाना पुलिस का कहना है कि मृतक के स्वजन से बात की गई है। आत्महत्या का कारण सामने नहीं आ सका है। अनुमान है कि वह काफी परेशान होगा, जिस वजह से उसने यह कदम उठाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।