Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad News: बदमाशों ने घर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, मौत

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sat, 25 Nov 2023 09:09 AM (IST)

    जिले के सेक्टर-15 स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित के पुत्र की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ थाना सेंट्रल मे मुकदमा दर्ज किया गया है। 2 आरोपियों को राउंडअप कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

    Hero Image
    Faridabad News: बदमाशों ने घर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, मौत

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जिले के सेक्टर-15 स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई शुरू कर दी है। 

    पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद के सेक्टर-15 में चार बदमाश ने प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुस गए और उन्हें गोली मार दी। प्रॉपर्टी डीलर की पहचान अशोक मित्तल के रूप में हुई है।

    Faridabad

    जमीनी विवाद को लेकर हत्या की आशंका: पुलिस 

    पुलिस के अनुसार, मामला उत्तराखंड मे  जमीनी विवाद में रुपयों के लेनदेन का है। पीड़ित और आरोपितों ने मिलकर उत्तराखंड में कुछ जमीन खरीदी थी। पता चला है कि 38 लाख रुपए का लेनदेन। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच खूब कहां सुनी हुई थी। उसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया घायल पीड़ित अस्पताल में एडमिट है खतरे से बाहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित के पुत्र की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ थाना सेंट्रल मे मुकदमा दर्ज किया गया है। 2 आरोपियों को राउंडअप कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: ग्रेप की पाबंदियों के बाद भी प्रदूषण से जुड़ी शिकायतों के निदान में लापरवाही, डेढ़ महीने में सिर्फ 29 प्रतिशत का हुआ समाधान