Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के आसपास अतिक्रमण करने वाले हो जाएं सावधान, केंद्रीय मंत्री ने अफसरों का दिए खास आदेश

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 05:12 PM (IST)

    केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ से प्रशासन की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के आसपास से तुरंत हटाए जाएं अतिक्रमण : कृष्णपाल गुर्जर। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ से प्रशासन की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं। यहां पर कुछ लोग अभी भी अतिक्रमण करके रह रहे हैं। जबकि इन लोगों को रहने के लिए सरकार की तरफ से मकान दिए जा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन मकानों में रहने के लिए अभी तक यह लोग नहीं गए हैं। मार्ग से पूरे देश के लोग निकलेंगे। उन्हें ध्यान में रखते हुए मार्ग के दोनों तरफ बदरपुर बॉर्डर दिल्ली से लेकर कैल गांव तक फैंसिंग की जाए।

    रास्ते के दोनों तरफ लगाई जाएं लाइट

    यहां पर नीम, पीपल और बड़ के पौधे लगाए जाएं। मार्ग के दोनों तरफ पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ तैयार किया जाए। ताकि लोग यहां पर सुबह-शाम सैर कर सकें।

    मार्ग के दोनों तरफ लाइट लगाई जाएं। एफएमडीए के अधिकारियों ने इस योजना को एक महीने के अंदर तैयार करके सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजने का आश्वासन दिया है।

    मंत्री गुर्जर मंगलवार को सेक्टर-12 लघु सचिवालय के सभागार में जिला विकास समन्वय निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने एफएमडीए से ग्रेटर फरीदाबाद के मास्टर रोड के दोनों तरफ सर्विस लेन बनाने के लिए कहा।

    दोनों तरफ हरित पट्टी लगाने के लिए पर्याप्त जगह

    यहां पर चाैक-चौराहों को सुंदर बनाने और अच्छे पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं। अमृता अस्पताल के जाने वाले रोड को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोनों तरफ हरित पट्टी विकसित करने के लिए काफी भूमि पड़ी हुई है। यहां पर एचएसवीपी अच्छे सुंदर पौधे लगाए। जैसे ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश में पौधे लगाए गए हैं।

    उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के सुंदरीकरण, जाम मुक्त होने से लोगों को सुखद अनुभूति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिले में जितने भी विकास कार्य कराए गए हैं और उन्हें पूरा कर लिया गया है, उसके भुगतान होने से पहले विकास परियोजना का रिकॉर्ड अपडेट रखें।

     विकास योजनाओं और परियोजनाओं को लेकर दी गई जानकारी 

    उसकी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराएं। ताकि कार्य कुशलता का पूरा ब्यौरा संबंधित विभाग के पास रहे। जिला विकास समन्वय निगरानी समिति की बैठक में एनआईटी के विधायक सतीश फागना, अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता, निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास।

    एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, एसडीएम बड़खल अमित मान, एनएचएआई के परियोजना निदेशक धीरज सिंह, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता जितेंद्र ढुल, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त गौरव अंतिल।

    मुख्य अभियंता बीके कर्दम, अन्य विभागों मुख्य अधिकारी मौजूद थे। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतबीर मान ने एक-एक करके विभागवार जिला फरीदाबाद में विकास योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी दी।

    यह भी पढ़ें: हजारों स्टूडेंट्स के लिए राहत की खबर, नेहरू कॉलेज को मिलेगा छह मंजिला भवन; खर्च होंगे 8 करोड़