दर्दनाक हादसा: फरीदाबाद में तेज रफ्तार ऑटो पलटा, बच्चे की मौत; महिला गंभीर रूप से घायल
फरीदाबाद में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ऑटो संतुलन बिगड़ने की वजह से पलट गया। इस हादसे में एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि उसकी नानी गंभीर रूप से घायल हो गई है। फिलहाल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आगे विस्तार से जानिए इस घटना के बारे में पूरी जानकारी।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद के धौज थाना क्षेत्र में ऑटो पलटने से एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। इस हादसे में उसकी नानी गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेज रफ्तार में था ऑटो
गांव धौज के रहने वाले जाहिद ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका बेटा सुहैल अपनी नानी समरुद्दीन के साथ ऑटो में धौज से खोरी जमालपुर जा रहे थे। रास्ते में एक मोड पर ऑटो चालक ने तेज रफ्तार में ही ऑटो मोड़ दिया। संतुलन बिगड़ने की वजह से ऑटो पलट गया।
डॉक्टर ने सुहैल को किया मृत घोषित
बताया गया कि हादसे के बाद उनके बेटे सुहैल और उसकी नानी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सुहैल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक के परिवार में मचा कोहराम
उधर, मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक की मौत से आसपास के लोगों में भी गम का माहौल है। वहीं, कुछ लोगों के घरों में तो चूल्हे तक नहीं जले हैं।
यह भी पढ़ें- Late Trains: देरी से चल रही कई प्रमुख ट्रेनें, इन गाड़ियां की रवानगी के समय में हुआ बदलाव; देखें पूरी List
पुलिस ने परिजनों को दी थी सूचना
बताया गया कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। इसके बाद पुलिस ने घटना के बारे में मृतक के परिजनों को सूचना दी थी। इसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकात पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- 'अपमान का बदला लेंगे', केजरीवाल ने लोगों को दिलाई शपथ; AAP ने खोला बीजेपी के खिलाफ मोर्चा
बल्लभगढ़ में भी हादसा
बल्लभगढ़ में सगाई समारोह में शामिल होकर पैदल आ रहे एक 65 वर्षीय व्यक्ति को कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। उसे गंभीर अवस्था में लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया है।
ओंकार गार्डन में था सगाई समारोह
सेक्टर-आठ में रहने वाले प्रदीप शुक्ला ने सेक्टर-सात चौकी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नौ दिसंबर को उसके चचेरे भाई का ओंकार गार्डन में सगाई समारोह था।
मुकदमा दर्ज किया गया
इसमें शामिल होने मामा ऋषि मिश्रा निवासी जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश आए हुए थे। जब वह समारोह से पैदल सेक्टर-आठ घर आ रहे थे तो कार ने उन्हें टक्कर मार कर घायल कर दिया। उन्हें यहां लखनऊ ले जाकर पीजीआई में भर्ती कराया है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।